इन 5 जगहों पर बाइकिंग करना रहेगा मजेदार, जानें इनके बारे में

By: Anuj Mon, 09 Dec 2019 6:30:47

इन 5 जगहों पर बाइकिंग करना रहेगा मजेदार, जानें इनके बारे में

सुहावना मौसम, अच्छी रोड और बाइक का सफर किसको अच्छा नही लगता है। भारत में ऐसी कई जगह हैं जहाँ आपका मन बाइक पर लोंग राइड पर जाने को करेगा। कहीं रोड के दोनों ओर समंदर तो कहीं रेगिस्तान। बाइक का सफर होता ही ऐसा है कि आपका मन नहीं भरता। आइये जानते हैं कुछ ऎसी जगहों के बारे में जिन जगहों पर आप बाइकिंग किये बिना नहीं रह पाएंगे।

enjoy biking,places to enjoy biking,holidays,travel,tourism,bike ride,if biking is your passion visit these places ,बाइकिंग, बाइकिंग का लुत्फ़ उठाना है तो जाइये इन जगहों पर , हॉलीडेज, ट्रेवल

लद्दाख

बाइकिंग के लिए लद्दाख सबसे चुनोती पूर्ण जगहों में से एक है।घुमावदार रोड कहीं कहीं झीलें पहाड़ और कभी कभी होने वाली लैंडस्लाइड आपकी चुनोतियों को और बढ़ा देंगी। इस रूट पर आप मनाली रोहतांग पास, दारचा, लेह, खरदुंगला घूम सकते हैं. जून से अक्टूबर का महिना इस रूट पर बाइकिंग के लिए सबसे उपयुक्त रहता है।

स्पीति वैली

स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश में स्थित है जो लगभग लद्दाख जैसी ही है।यहां पर भारत के कुछ सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बसे गांव जैसे किब्बर,काजा घूमें जा सकते हैं।पिन वैली भी इस रूट पर होकर जाता है। शिमला, सांगला, चिटकुल, किन्नोर, रिकोंगपियो, कालपा, ताबो, काजा, केलांग इस रूट पर आते हैं।

enjoy biking,places to enjoy biking,holidays,travel,tourism,bike ride,if biking is your passion visit these places ,बाइकिंग, बाइकिंग का लुत्फ़ उठाना है तो जाइये इन जगहों पर , हॉलीडेज, ट्रेवल

पश्चिमी अरूणाचल प्रदेश

अरूणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता बाइक से ही देखी जा सकती है।बोमडिला,दिरांग,तवांग जीरो,परसुराम कुंड,नामदपा राष्ट्रीय पार्क बाइक के रूट पर आते हैं।मार्च से मई और अक्टूबर नवम्बर यहां बाइकिंग के लिए ठीक महीने हैं।

कोली हिल्स

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कोली हिल्स पूर्वी घाट पर तमिलनाडू राज्य में स्थित है।यहां तकरीबन सत्तर सर्पिलाकार मोड हैं जहां बाइक चलाना एक अलग ही अनुभव होता है।यहां अगाया गंगाई वाटरफाल भी देखने लायक है।

enjoy biking,places to enjoy biking,holidays,travel,tourism,bike ride,if biking is your passion visit these places ,बाइकिंग, बाइकिंग का लुत्फ़ उठाना है तो जाइये इन जगहों पर , हॉलीडेज, ट्रेवल

जयपुर- जैसलमेर
राजस्थान की संस्कृति से रूबरू होने का सबसे बेहतरीन जरिया इन इलाकों में बाइकिंग करना हो सकता है।रेत के रोगों के बीच बाइक चलाना बहुत ही यादगार अनुभव होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com