सफ़र की शुरुआत से पहले दे इन चीजों पर ध्यान, ट्रिप में मिलेगी सहूलियत

By: Ankur Tue, 25 June 2019 5:18:52

सफ़र की शुरुआत से पहले दे इन चीजों पर ध्यान, ट्रिप में मिलेगी सहूलियत

घूमना-फिरना और ट्रेवलिंग करना सभी को पसंद आता हैं। सभी चाहते है कि उनका सफ़र यादगार बने और उन्हें सफ़र के दौरान किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। खासतौर से सफ़र के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं जो कि आपके सफ़र का मजा खराब कर सकता हैं। ऐसे में सफ़र की शुरुआत से पहले ही कुछ चीजों का ध्यान देने की जरूरत होती हैं जो आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखें और स्वास्थ्य खराब होने पर जल्द रिकवर किया जा सकें। तो आइये जानते हैं ध्यान देने वाली इन बातों के बारे में।

सिर्फ बोतल का पानी पीयें
यात्रा में आपको हर जगह अलग-अलग पानी मिलेगा। बेहतर होगा कि आप वहां के लोकल नल के पानी को न पीयें। किसी दुकान से बोतल में भरा पानी लें और चेक कर लें की उसकी सील अच्छे से लगी है या नहीं। और सबसे बेहतर होगा अगर आप अपने साथ ऐसी बोतल ले जाएं जिसमें फिल्टेरेशन की सुविधा हो।

हद से ज्यादा न खाएं
अलग अलग जगहों पर अक्सर नए और अलग व्यंजनों का स्वाद चखने का उत्साह रहता है। पर आप लिमिट में ही खाएं। यात्रा के दौरान ज्यादा बिल्कुल भी न खाएं नहीं तो आपको पेट में इन्फेक्शन हो सकता है। हेल्थी फूड ही खाएं और उतना ही खाएं जितनी आपको जरूरत हो।

travel tips,attention beginning the journey,health care tips during travel ,ट्रेवल टिप्स, यात्रा से पहले के टिप्स, यात्रा के दौरान ध्यान रखने वाली चीजें, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य

अपने साथ कुछ खाने का सामान रखें
यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ बिस्किट, फल, और ड्राई फ्रूट्स आदि जरूर रखें। क्योंकि हो सकता है कि आपको खाना ना मिले या अच्छा न लगे। ऐसे में ये चीजें आपकी भूख मिटाने में मदद करेंगी।

कुछ नया खाने से सावधानी बरतें
यात्रा के दौरान अलग अलग जगहों के नए नए व्यंजन ट्राय करना यात्रा की सबसे दिलचस्प चीज होती है। हां, यह अच्छा है कि आप नयी चीजों को ट्राय करें पर इस बात का ध्यान रखें की आपका पेट इसके लिए तैयार है या नहीं। जबरदस्ती कुछ भी खाने का प्रयास न करें।

दवाइयां और फर्स्ट एड किटफर्स्ट एड किट हमेशा ही अपनी यात्रा में ले जाएं। ये आपकी छोटी चोट में भी मदद करेंगे। अपने साथ कई जरूरी और रोजाना की दवाइयां ले जाना न भूलें क्योंकि हो सकता है आप जहां जा रहें हों वहां दवाइयों की सुविधा उपलब्ध न हो।

travel tips,attention beginning the journey,health care tips during travel ,ट्रेवल टिप्स, यात्रा से पहले के टिप्स, यात्रा के दौरान ध्यान रखने वाली चीजें, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य

गर्म कपड़े
यात्रा के दौरान यह हमेशा अपने साथ गर्म कपड़े जरूर रखें क्योंकि रात के समय अक्सर कई जगहों का मौसम बदल जाता है। ऐसे में आपको ठण्ड लगने के चांस हो सकते हैं।

इन्फेक्शन्स से सूचित रहें
यात्री कई बार इन्फेक्शन के खतरे से भी गुजरते हैं। इसलिए किसी नई जगह जाने से पहले पता कर लें कि उस क्षेत्र में किसी भी तरह का इन्फेक्शन तो नहीं फैला हुआ है। और बेहतर होगा कि आप ऐसी जगहों से जाने से बचें।

वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर से कन्सल्ट करें
अपने डॉक्टर से मिलें और उन्हें वैक्सीनेशन के बारे में बताएं। सबसे बेहतर होगा कि अपनी यात्रा से पहले आप अपना हेल्थ चेकअप करा लें।

कीट निवारक
यात्रा के लिए पैकिंग करते समय कीट निवारक क्रीम और स्प्रे रखना न भूलें। ये आपको मच्छरों और अन्य कीड़ों से होने वाले इन्फेक्शन और बिमारियों से बचाएंगे। इन सबके साथ आप अपने हाईजीन का भी ख्याल रखें जिससे कि आप किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचे रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com