कपल के लिए बहुत मायने रखता हैं प्रिवेडिंग फोटोशूट, ये जगहें बनाएगी इसे यादगार
By: Anuj Mon, 11 Nov 2019 2:12:14
शादियों का सीजन शुरू हो गया है। आज कल शादियों की तैयारियाँ महीनों पहले से होने लग जाती है और उन तैयारियों में से एक है प्रिवेडिंग फोटोशूट। प्रिवेडिंग फोटोशूट के लिए चुनी जगह भीड़-भाड से दूर कोई रोमांटिक सी जगह होनी चाहिये जहां आप अपने पार्टनर के साथ इनटिमेट फोटो भी शूट करवा सकें। अगर आप भी जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं और प्रिवेडिंग फोटोशूट करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो जानिये कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप शानदार फोटोशूट करवा सकते हैं।
लद्दाख
नीला साफ आसमान,नदियाँ,झील और ग्लेशियर के साथ आपका आपके पार्टनर के साथ एक ही फ्रेम में एकदम परफेक्ट पिक्चर बनता है। त्सांग-पो लेक,श्योक नदी और बौद्धिस्ट मोनेस्ट्रीज कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप फोटोशूट कर सकते हैं।
चांद बावडी
जयपुर के पास दौसा जिले के आभानेरी गांव में आठवीं सदी में बनी इस बावडी में तेरह तलों में साढ़े तीन हजार सीढियां हैं। चटकती सूरज की रोशनी में खींचे गये फोटो बहुत ही शानदार लगते हैं।
हुमायुं का मकबरा
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे मुगल शैली में बना यह मकबरा प्रिवेडिंग फोटोशूट के लिए बहुत फेमस है। उंची मिनारों,और मेहराबों के पास फोटशूट किये जाते हैं।
भेडाघाट
अगर आप अपना प्रिवेडिंग फोटोशूट पानी के किनारे करवाना चाहतें हैं तो यह बेस्ट लोकेशन है। मध्यप्रदेश के जबलपुर से बीस किलोमीटर दूर यह जगह मार्बल की चट्टानों के लिये जानी जाती है। पास ही धुआँधार फाल है जो भी फोटोशूट के लिए अच्छी जगह है। यहां चौंसठ योगिनी का मंदिर भी पास ही में है।
कुमाराकोम
केरल में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कुमाराकोम कोच्ची और कोट्टायम के पास में स्थित है। यहां हाउसबोट पर आप अपने पार्टनर के साथ फोटोशूट एंजोय कर सकते हैं।