इन 5 जगहों को देखे बिना अधूरा है कनाडा ट्रिप, खूबसूरत यादें देते है यहां के नज़ारे

By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 3:24:37

इन 5 जगहों को देखे बिना अधूरा है कनाडा ट्रिप, खूबसूरत यादें देते है यहां के नज़ारे

विदेश घूमने की चाहत रखने वाला हर शख्स कनाडा घूमने जाना जरूर पसंद करता हैं। क्योंकि यहाँ के नज़ारे आपके दिल को छू जाते हैं और खूबसूरत यादें देकर जाते हैं। कनाडा को घूमने के लिहाज से बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी कनाड़ा घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां घूमे बिना कनाडा ट्रिप अधूरा माना जाता हैं। तो आइये जानते हैं कनाड़ा की इन जगहों के बारे में।

प्रिंस एडवर्ड आइलैंड

प्रिंस एडवर्ड आइलैंड (Prince Edward Island) को इसके रेतीले समुद्र तटों और लाल चट्टानों के लिए लोग दूर-दूर से देखने आते हैं। यहां की शाम के लोग दीवाने हैं। शाम के वक्त डूबते सूरज के साथ बीच पर स्विमिंग करने का एक अलग एहसास आपको कहीं और नहीं मिलेगा।

canada,canada trip,canada tourist,m tourism,holidays,travel ,कनाडा, टूरिज्म, कनाडा ट्रिप

क्यूबेक शहर

क्यूबेक शहर (Quebec City) कनाडा के सबसे पुराने शहरों में से एक है। इसकी अलग और संरक्षित वास्तुकला पर्यटकों को अपनी तरफ खींचती है। यहां जाकर फ्रांसीसी विरासत को महसूस किया जा सकता है। जी हां यहां की अधिकतर बिल्डिंग्स फ्रांस के इंटीरियर के हिसाब से बनी हुई हैं।

नेशनल पार्क ऑफ कनाडा

उत्तरी अमेरिका में कनाडा तट पर स्थित यह नेशनल पार्क अपनी खूबसूरत पहाड़ियों के लिए फेमस है। National Park of Canada को धरती के स्वर्ग से कम नहीं कहा जा सकता। यहां की पहाड़ियों की खूबसूरती देख यूनेस्को ने इस जगह को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया हुआ है।

canada,canada trip,canada tourist,m tourism,holidays,travel ,कनाडा, टूरिज्म, कनाडा ट्रिप

केप ब्रेटन

केप ब्रेटन (Cap Britain) द्वीप उत्तरी अमेरिका के तट पर स्थित एक द्वीप है। यह अपने सुंदर रास्तों के लिए दूर-दूर तक मशहूर है। यह जगह अपने स्वादिष्ट क्रेपस डिश के लिए भी दुनिया भर में फेमस है। यहां के निवासी खासतौर पर इस जगह वीकेंड पर गुड फूड एंजॉय करने के लिए आते हैं।

नियाग्रा फॉल्स

विश्वभर में फेमस नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) "हनीमून कैपिटल ऑफ दि वर्ल्ड" के नाम से जाना जाता है। ऊंची पहाड़ियों से गिरता पानी इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है। रात के वक्त इस जगह को देखने का एक अलग ही मजा है। पानी के बहते ऊंचे झरनों के साथ यहां के रेस्टोरेंट्स में खाना खाने का मजा दोगुना हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com