परिवार सहित घूमने के लिए बेस्ट है ये 3 जगह, बुजुर्गों को भी मिलता है आत्मिक सुख

By: Ankur Tue, 17 Sept 2019 2:12:05

परिवार सहित घूमने के लिए बेस्ट है ये 3 जगह, बुजुर्गों को भी मिलता है आत्मिक सुख

घूमना-फिरना सभी को पसंद आता हैं और सभी इसके लिए ऐसी जगह का चुनाव करते हैं जो उनके मनमुताबिक हो। लेकिन परेशानी की बात तब हो जाती हैं जब पूरा परिवार घूमने के लिए जाए और सभी की इच्छा कुछ अलग एन्जॉय करने की हो। खासतौर से बुजुर्गों के साथ घूमने जाते समय जगह (Place) का चुनाव बहुत मुश्किल होता हैं। इसलिए अज हम आपके लिए कुछ ऐसे जगह की जानकारी लेकर आए हैं जो परिवार सहित घूमने के लिए बेस्ट हैं और बुजुर्गों को भी यहां बहुत आनंद आता हैं। तो आइये जानते हैं इन जगह के बारे में।

3 places to visit with family,family trip. tourism,holiday packages,goa,coorg,amritsar,travel,travel tips ,गोवा,अमृतसर,कूर्ग,पर्यटक स्थल

अमृतसर

अमृतसर का नाम आते ही हरमिंदर साहिब जिसे गोल्डन टेम्पल के नाम से जाना जाता है देखने की यादे आती है। इसके अलावा वाघा बॉर्डर और भी बहुत सी जगह (Place) देखने लायक है। दो रातों और तीन दिन में आप अमृतसर घूम सकते हैं। यह जगह (Place) अपने परिवार वालों के साथ घूमने के लिए काफी अच्छी है।

3 places to visit with family,family trip. tourism,holiday packages,goa,coorg,amritsar,travel,travel tips ,गोवा,अमृतसर,कूर्ग,पर्यटक स्थल

कूर्ग
प्राकृतिक सुंदरता के लिए कुर्ग बेहतरीन जगह (Place) हैं। यह नाम आपने शायद ही पहले सुना होगा। आपको बता दें यह जगह (Place) इंडिया में ही है। यहां कि प्राकृतिक सुंदरता इस जगह (Place) को काफी खूबसूरत बनाती है, ऐसे में बुजुर्गों को यहां ले जाना काफी एडवेंचर से भरा होगा। उनको यह जगह (Place) काफी पसंद भी आएगी। यहां पर आपको नमड्रोलिंग मोनेस्ट्री का गोल्डन टेम्पल, ओंकारेश्वर मंदिर (Temple), तालकावेरी और भी कई सारी चिजे देखने को मिलेंगी।

3 places to visit with family,family trip. tourism,holiday packages,goa,coorg,amritsar,travel,travel tips ,गोवा,अमृतसर,कूर्ग,पर्यटक स्थल

गोवा
गोवा काफी खूबसूरत जगह (Place) है ये सभी जानते हैं। अक्सर लोग अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने घर के माता-पिता या दादा-दादी के साथ यहां जाएंगे तो आपके लिए और उनके लिए यहां बिल्कुल अलग एक्सपिरियन्स साबित होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com