ये 5 वजह बनाती है गोवा को परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन, जानें इनके बारे में
By: Ankur Thu, 22 Aug 2019 2:27:21
हमारे देश में घूमने के लिए कई जगह हैं जो अपनी सुन्दरता और माहौल से लोगों का दिल जीत लेती हैं। ऐसी ही एक जगह हैं गोवा जो सिर्फ हमारे देश के सैलानी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पहली पसंद बनती हैं। खासतौर से गोवा हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर पसंद की जाती हैं और लोग अपना हनीमून यहीं का प्लान करते है। लेकिन ऐसा क्या हैं कि कपल अपने हनीमून के लिए गोवा ही जान पसंद करते हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको उन वजहों के बारे में जो गोवा को परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं।
देश में विदेश का अनुभव
भारत में अगर कोई जगह है जहाँ पर आप विदेशी जमीन का अनुभव ले सकते हैं तो वह जगह गोवा से बेहतर कोई और जगह नहीं होगी। इसलिए जो कपल्स बाहर जाना नहीं चाहते हैं उन्हें गोवा में ही विदेशी मजा आ जायेगा।
जी लो अपनी जिंदगी
हर कपल्स हनीमून पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा होता है। यह कपल्स इन दिनों में अपनी जिंदगी जी भरके जीना चाहता है। इस लिहाज से गोवा एक दम सही जगह है। आप यहाँ खुलकर जी सकते हैं।
प्राइवेसी पूरी तरह से
कपल्स को गोवा के अन्दर पूरी तरह से प्राइवेसी प्राप्त हो जाती है। अब गोवा एक ऐसी जगह तो है नहीं, जहाँ सिंगल लोग ज्यादा घूमने आते हैं। असल में आप अगर पहाड़ी इलाकों में जाते हैं तो वहां काफी क्राउड होता है। इस लिहाज से हनीमून के लिए गोवा एक अच्छी जगह है।
शांत और एकांत से भरे समुन्दर के किनारे
गोवा शांति के लिहाज से भी एक बेहतर जगह है। यहाँ आप हनीमून के हसीन पलों का दिल खोलकर आनंद ले सकते हैं। समुन्दर में नहाकर तो वैसे भी इंसान और भी ज्यादा नमकीन हो जाता है।
बेस्ट है यहाँ की नाईट लाइफ
गोवा की नाईट लाइफ सबसे ज्यादा अच्छी लगती है। लड़कियां अपने साथी से यही रिक्वेस्ट करती हैं कि वह नाईट लाइफ को एन्जॉय करना चाहती हैं तो इस लिहाज से गोवा सेफ भी है और एक बेहतरीन जगह भी है।