विदेशों में स्थित ये 5 हिन्दू मंदिर, बहती है आस्था की लहर

By: Anuj Mon, 04 Nov 2019 3:11:08

विदेशों में स्थित ये 5 हिन्दू मंदिर, बहती है आस्था की लहर

आपको भारत की हर गली चैराहे पर मंदिर मिल जायेंगे, यही नहीं कई ऐसे मंदिर भी हैं जो सेकड़ो साल पहले भारत के बाहर बनाये गए थे। इन मंदिरों का भारत के मंदिरों और भगवान से कहीं न कहीं जुड़ाव मिल ही जाता है। जैसे इंडोनेशिया मलेशिया में कई ऐसे मंदिर हैं जहाँ भगवान राम को आज भी पूजा जाता है। जानते हैं भारत के बाहर बने इन मंदिरों के बारे में....

hindu temples,hindu temples not in india,out of india hindu temples. tourism,holidays ,विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, टूरिज्म, हॉलीडेज,  पांच बड़े हिन्दू मंदिर, हिन्दू मंदिर

अंगकोरवाट

कम्बोडिया में बना यह विष्णु मंदिर विश्व के सबसे बड़े मंदिरो में से एक है जो खमेर राजवंश द्वारा बनवाया गया था। मंदिर के पास ही मेकाँग नदी बहती है। मंदिर की दीवारों पर हिन्दू देवी देवताओ की सुन्दर पेंटिंग की गई है। यह मंदिर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है।

hindu temples,hindu temples not in india,out of india hindu temples. tourism,holidays ,विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, टूरिज्म, हॉलीडेज,  पांच बड़े हिन्दू मंदिर, हिन्दू मंदिर

ढाकेश्वरी मंदिर

बांग्लादेश के ढाका में स्थित यह मंदिर हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शक्ति पीठों में से एक है। इस मंदिर के नाम पर ही बांग्लादेश की राजधानी का नाम ढाका पडा है। कहा जाता है की यहाँ पर देवी सती के आभूषण गिरे थे।

hindu temples,hindu temples not in india,out of india hindu temples. tourism,holidays ,विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, टूरिज्म, हॉलीडेज,  पांच बड़े हिन्दू मंदिर, हिन्दू मंदिर

प्रम्बानन मंदिर इण्डोनेशिआ

यह नवीं शताब्दी में बना हुआ भगवान ब्रह्मा का मंदिर है। मंदिर के पास से ही ओपक नदी बहती है। यह मंदिर अपनी भव्यता के लिए पूरे विश्व में विख्यात है।

hindu temples,hindu temples not in india,out of india hindu temples. tourism,holidays ,विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, टूरिज्म, हॉलीडेज,  पांच बड़े हिन्दू मंदिर, हिन्दू मंदिर

काली मंदिर म्यांमार

यंगून में स्थित इस काली मंदिर को तमिल माइग्रेंट्स द्वारा सन 1871 में बनवाया गया था। मंदिर की दीवारों पर हिन्दू पौराणिक कथाओं से सम्बंधित कई रंग बिरंगी मूर्तियां बनी हुई हैं।

hindu temples,hindu temples not in india,out of india hindu temples. tourism,holidays ,विश्व के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर, टूरिज्म, हॉलीडेज,  पांच बड़े हिन्दू मंदिर, हिन्दू मंदिर

तनह लोट मंदिर इण्डोनेशिआ

इण्डोनेशिआ के बाली में स्थित यह मंदिर समंदर के बीचों बीच एक चट्टान पर बना हुआ है। कहा जाता है की बुरी आत्माओ और घुसपैठियों से मंदिर की सुरक्षा, मंदिर के नीचे रहने वाले विषैले साँपों द्वारा की जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com