अपनी बातें मनवाने के ये मज़ेदार तरीके जानते है आप ?

By: Sandeep Gupta Thu, 17 Aug 2017 06:09:12

अपनी बातें मनवाने के ये मज़ेदार तरीके जानते है आप ?

कई बार जब कोई हमारी बात नहीं मानता या टाल देता है तो हमें बहुत बुरा लगता है। ऐसा लगने लगता है की हमारी बातें कोई असर नहीं करती है। कुछ लोग तो मंच पर भी अपनी बात अच्छे से नहीं कह पाते है। लेकिन ये इतनी बड़ी भी समस्या नहीं है। बहुत से ऐसे मनोवैज्ञानिक तरीके मौजूद है जिन्हें अपना कर हम अपनी बात मनवा सकते है। जी हाँ !

कुछ मनोवैज्ञानिक तरीके अपना कर हम अपनी बात मनवा सकते हैं। ये तरीके हमें अलग-अलग समय पर अलग-अलग ढंग से बर्ताव करने का सही तरीका बताते हैं। जानते है ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में -

1 . किसी से बात करते समय उसके बाद करने के ढंग को कॉपी करिए। ये तरीका आपको सामने वाले हैं।

2 . अगर कोई आपसे नाराज़ है तो मौका देखकर किसी मीटिंग या समारोह में उनके पास जाकर बैठ जाइए, इससे वो आप पर नाराजगी नहीं जता पाएंगे। और मन मुटाव कम होगा।

3 .अगर आप किसीको पसन्द करते है तो उनके आस-पास ही रहिए लेकिन उनकी तरफ़ बिल्कुल ध्यान मत दीजिए।

4 . लोगों को ऐसी चीज़ें ऑफर करिए जिसके लिए वो कभी मना नहीं कर सकें इससे लोग आपकी तरफ खीचने लगेंगे।

5 . किसी को कोई बात समझाते हुए अपना सिर हां में हिलाइए इससे सामने वाला आपकी बात समझने को मजबूर हो जाएगा।

6 . अगर आपको सामने वाले को सुनने में इंटरेस्ट नहीं है तो उसके सिर की हेयरलाइन की तरफ़ देखना शुरू कर दीजिए, इससे वो व्यक्ति असहज हो जाएगा

7 . जब आप किसी को कोई हल बता रहे हों तो एक बार उनको डरा दीजिए इससे वो आपकी बात पर ध्यान देंगे।

8 .अगर आपको कोई काम जल्दी से जल्दी पूरा करना है तो ऐसा सोचिये की बिल्कुल ही बेकार काम हो।

9 . दिमाग से कोई बात निकालने के लिए उसकी अंतिम लाइन को याद करने की कोशिश कीजिए।

10 . अगर आप किसी को अपनी बात पर यकीन दिलाना चाहते हैं तो कहिये कि ये आपके किसी बुज़ुर्ग ने कहा था।

11 .कोई प्रेजेंटेशन देते समय अपने हाथों को हिलाते हुए अलग-अलग दिशाओं में ले जाइए इससे लोग आप पर ध्यान देंगे।

12 . कोई भी बात कहकर शांत हो जाइए, इससे सामने वाले आपकी बात आसानी से मान जाएंगे।

13 . अगर आप किसी को बाहर ले जाना चाहते हैं तो उसे डिनर की जगह कॉफ़ी के लिए इनवाईट करें।

14 . लोगों को आकर्षित करने के लिए हमेशा बोल्ड अक्षरों में लिखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com