क्यों होने लगता है रोने के बाद भयंकर सिरदर्द, जानें दोनों के बीच का कनेक्शन

By: Ankur Thu, 27 Feb 2020 6:15:33

क्यों होने लगता है रोने के बाद भयंकर सिरदर्द, जानें दोनों के बीच का कनेक्शन

कभी कभार हालात ऐसे हो जाते हैं कि इंसान को रोना आ ही जाता हैं। कई लोग तो इतने इमोशनल होते हैं कि जरा सी बात पर ही रोना शुरू कर देते हैं। इसी के साथ ही कितना ही सख्त व्यक्ति क्यों ना हो रोना आ ही जाता हैं। रोने के बाद आंखों में सूजन की समस्या हो सकती है और इसी के साथ ही सिर में दर्द भी उठने लगता हैं। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की हैं कि आखिर रोने का और सिरदर्द होने का क्या कनेक्शन हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

इन कारणों की वजह से आपको पड़ती है सरोगेसी की जरूरत

फ्रिज के गेट में रखे अंडे आपकी सेहत के लिए साबित हो सकते है खतरनाक, जाने कैसे

वैज्ञानिकों की मानें तो जब कोई व्यक्ति रोता है तो उसके इमोशन्स बेहद स्ट्रॉन्ग होते हैं और रोने के साथ-साथ हम स्ट्रेस और ऐंग्जाइटी में भी आ जाते हैं। रोने के दौरान शरीर में जो इमोशन्स की बाढ़ सी आती है उसकी वजह से शरीर से स्ट्रेस हॉर्मोन कॉर्टिसोल रिलीज होने लगता है। इस दौरान ब्रेन में न्यूरोट्रांसमिटर्स उत्तेजित होते हैं जिससे सिर में दर्द होने लगता है।

हालांकि यहां ध्यान देने की बात ये है कि अगर आप खुशी में आंसू बहाएं तो आपको सिरदर्द नहीं होगा। लेकिन अगर आप नेगेटिव इमोशन्स की वजह से रोएं तभी आपको सिरदर्द महसूस होगा। जब प्याज काटते वक्त आपकी आंखों से आंसू आता है या फिर जब आप खुशी में आंसू बहाते हैं तब भी आपको सिरदर्द नहीं होता।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com