फायदा नहीं नुकसान पहुंचाता हैं खाली पेट इन हेल्दी चीजों का सेवन
By: Ankur Tue, 04 Aug 2020 1:39:33
हर कोई अपनी सेहत को लेकर सजग हैं और इसके लिए सभी अपने खानपान में सेहतमंद आहार को शामिल करते हैं। लेकिन अक्सर लोग अनजाने में कुछ गलतियां ऐसी कर बैठते हैं कि ये सेहतमंद आहार फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचाता हैं। जी हां, अनजाने में व्यक्ति खाली पेट कुछ ऐसे आहार का सेवन कर लेते हैं जिससे एसिड अधिक मात्रा में बनने लगता है और पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनका खाली पेट सेवन करने से बचना चाहिए।
केला
भारी मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर होने से केले का सेवन करने से शरीर स्वस्थ होता है। मगर इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम अधिक मात्रा में होती है। ऐसे में इसका खाली पेट सेवन करने से शरीर में कैल्शियम और मैग्निशियम की मात्रा में संतुलन बिगड़ने लगता है। इसके कारण बेचैनी, उल्टी, घबराहट, सीने में जलन आदि की परेशानियां होने की संभावना बढ़ती है। ऐसे में खाली पेट केले का सेवन करने से बचना चाहिए।
टमाटर
टमाटर में कई तरह के एसिड पाएं जाते हैं। ऐसे में इसे खाली पेट खाने से बचना चाहिए। नहीं तो पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कि- पेट दर्द, एसिडिटी, जलन व अल्सर आदि होने का खतरा
सलाद
शरीर को फिट एंड फाइन रखने के लिए सलाद का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर अधिक मात्रा में मौजूद होने से यह लंबे समय तक नहीं पचता है। ऐसे में वजन कंट्रोल में रहता है। मगर सुबह नाश्ते में यानि खाली पेट सलाद खाने से सीने जलन, पेट में दर्द, जलन, एसिडिटी आदि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
विटामिन-सी युक्त फल
वैसे तो विटामिन-सी से भरपूर चीजों का सेवन करने से शरीर का बीमारियों से बचाव रहता है। मगर सुबह खाली पेट इनका सेवन करने से सीने में जलन और गैस्ट्रिक परेशानियां होने का खतरा रहता है।
ये भी पढ़े :
# कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी प्रति मिनट भारत में बनाएगी 500 टीके!
# 5 अगस्त से खुलने जा रहे देशभर में जिम, जाते समय रखें इन बातों का ध्यान
# सेहतमंद फल भी पहुंचा सकते हैं नुकसान, आयुर्वेद में बताई गई इसकी जानकारी
# शोध में चौंकाने वाला दावा, नौ दिनों बाद नहीं फैलता कोरोना संक्रमित मरीज से संक्रमण
# वैक्सीन आने के बाद भी नहीं मिलेगा मास्क से छुटकारा, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ