अमेरिका की इस वैक्सीन से मिल रहे अच्छे परिणाम, व्यस्कों पर दिखा रही बेहतर असर

By: Ankur Thu, 13 Aug 2020 3:15:10

अमेरिका की इस वैक्सीन से मिल रहे अच्छे परिणाम, व्यस्कों पर दिखा रही बेहतर असर

कोरोना का कहर इसके आंकड़ों को देखकर ही पता चलने लगता हैं जो कि समय के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 2.06 करोड़ से ऊपर हो चुकी हैं। ऐसे में सभी को रूस की वैक्सीन से बहुत उम्मीदें हैं जिसका सितंबर में बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा और अक्टूबर से टीकाकरण अभियान शुरू होगा। लेकिन इसी के साथ ही वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर अमेरिक्स से भी आ रही हैं। अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मनी की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोनटेक द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 वैक्सीन ने स्वस्थ व्यस्कों पर बेहतर असर दिखाया है।

अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोनटेक द्वारा विकसित की जा रही है, जो क्लिनिकल ट्रायल के फेज में है। चिकित्सकीय परीक्षण के शुरुआती चरण में वैक्सीन ने 18 से 55 वर्ष तक के स्वस्थ वयस्कों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एक मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न की है।

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,corona vaccine,us vaccine ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च, कोरोनावायरस, कोरोना वैक्सीन, अमेरिका की वैक्सीन

हेल्थ रिसर्च जर्नल 'नेचर' में बुधवार को प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में यह बात कही गई। इसमें अनुसंधानकर्ताओं ने टीके के बारे में बताया है कि बीएनटी162बी1 एक आरएनए टीका है। यह नए कोरोना वायरस द्वारा संक्रामक प्रोटीन बनाने को इस्तेमाल किए जाने वाले एमआरएनए अणु के सहारे व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस तरह के टीकों को आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है। यह टीका उन कई आरएनए टीकों में से एक है, जिनका परीक्षण को आगे बढ़ाने के लिए समानांतर अध्ययन किया जा रहा है। इस टीके के शुरुआती परीक्षण में 18 से 55 साल तक की उम्र के 45 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया।

मालूम हो कि भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, चीन समेत कई देश कोरोना की वैक्सीन बनाने के काफी करीब हैं। भारत में दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल में बेहतर परिणाम दे रही है। वहीं, ब्रिटेन के रिसर्च पर भारतीय कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट कोविशील्ड नाम से वैक्सीन का उत्पादन करने वाली है। अन्य देशों में भी वैक्सीन के ट्रायल में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# कहीं कोरोना का नया लक्षण तो नहीं हिचकी? अमेरिका में सामने आया मामला

# मुंह से आती दुर्गंध बनती हैं शर्मिंदगी का कारण, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# क्या मोटे लोगों के लिए कारगर नहीं हैं कोरोना वैक्सीन! जानें हेल्थ एक्सपर्टस की राय

# बिना पकाए कभी ना करें इन सब्जियों का सेवन, सेहत से जुड़ा हैं मामला

# मिनटों में पेट का दर्द दूर करेगी घर पर बनी यह दवाई, जानें बनाने का तरीका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com