आखिर कोरोना वायरस कैसे आपके इम्यून सिस्टम को दे रहा हैं चकमा, जानें इससे जुड़ी शोध
By: Ankur Tue, 28 July 2020 2:16:32
कोरोना वायरस का बढ़ता कहर जगजाहिर हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। दुनियाभर के 200 से ज्यादा देश इस परेशानी को झेल रहे हैं। कोरोना से अबतक कई लाखों लोगों की जान जा चुकी हैं। कोरोना वायरस व्यक्ति के इम्यून सिस्टम पर असर डालता हैं और शरीर को नुकसान पहुंचाता हैं। इसको लेकर शोधकर्ताओं द्वारा रिसर्च की गई और बताया गया कि किस तरह कोरोना आपके इम्यून सिस्टम को चकमा देता हैं। दरअसल, कोरोना वायरस एक मॉलिक्यूल की मदद से अपने जेनेटिक सीक्वेंस को उसी रूप में ढाल लेता है, जिससे यह संक्रमित के जेनेटिक सीक्वेंस का हिस्सा जैसा लगने लगता है।
अमेरिका के टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर के शोधकर्ताओं ने ये नई जानकारी दी है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीवायरल दवाएं बनाने में इस शोध अध्ययन से मदद मिलेगी। यह शोध अध्ययन कोरोना वायरस के रेप्ल्किेशन यानी संक्रमण के बाद शरीर में इसकी संख्या बढ़ाने के संबंध में भी जानकारी देता है।
अमेरिका के टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर की ओर से हुआ यह शोध अध्ययन रिसर्च जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित हुआ है। इस शोध के मुताबिक, मॉलिक्यूल एनएसपी 10 वायरस के एम-आरएनए को संक्रमित व्यक्ति की कोशिका के एम-आरएनए की ही तरह रूप में ढाल देता है। ऐसा होने पर कोरोना वायरस संक्रमित के इम्यून सिस्टम की पकड़ में नहीं आ पाता है। इस तरह वायरस चकमा देने में कामयाब हो जाता है।
शोधकर्ता योगेश गुप्ता के मुताबिक, संक्रमित के एम-आरएनए की तरह ही अपने को ढाल कर कोरोना वायरस इम्यून सिस्टम को चकमा देता है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए अगर दवा तैयार की जाएगी तो यह कोरोना पर असरदार साबित होगी। दवा ऐसी तैयार की जाए, जिसके सेवन के बाद इम्यून सिस्टम संक्रमित और कोरोना के एम-आरएनए में अंतर समझ पाए। इससे हमारा इम्यून सिस्टम वायरस को बाहरी तत्व समझकर उससे लड़ पाएगा।
शोधकर्ता रॉबर्ट रोमास के मुताबिक इस शोध के दौरान वायरस के उस एंजाइम का 3डी स्ट्रक्चर खोजा गया है, जिसकी मदद से कोरोना रेप्लिकेट होता है यानी संक्रमित के शरीर में अपनी संख्या को बढ़ाता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि कोरोना वायरस पर अबतक हुए शोधों के हिसाब से ये नई जानकारी सामने आई है, जो कोरोना के इलाज के लिए दवा तैयार करने में वैज्ञानिकों की मदद करेगी।
ये भी पढ़े :
# कहीं आपके लिए चिंता का कारण ना बन जाए कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों का यह दावा
# नई रिपोर्ट में हुआ मोटे लोगों को लेकर कोरोना के खतरे का खुलासा!
# इस तरह बनाए अपनी सब्जियों को कोरोना प्रूफ, FSSAI ने दी जानकारी
# आखों की जलन को तुरंत शांत करेंगे ये आसान उपाय, मिलेगी ठंडक
# शरीर में पानी की कमी को पूरा करेंगे ये आहार, जानें और रहें स्वस्थ