क्या Vitamin C हराएगा कोरोना को? डॉक्टरों को मिले संकेत

By: Pinki Wed, 25 Mar 2020 7:56:31

क्या Vitamin C हराएगा कोरोना को? डॉक्टरों को मिले संकेत

कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे जानलेवा वायरस से आज पूरी दुनिया लड़ रही है। इस लड़ाई में अभी तक 19 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है। दुनिया का हर देश इस वायरस से निजात पाने का इलाज ढूंढने में लगा हुआ है। ऐसे में कई तरह के प्रयोग भी किए जा रहे है। ऐसे में एक प्रयोग के दौरान अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीजों को भारी मात्रा में Vitamin C की खुराक दी जा रही है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। इस नए परीक्षण को लेकर लॉन्ग आइलैंड में नॉर्थवेल हेल्थ सुविधाओं से जुड़े एक पल्मोनोलॉजिस्ट और क्रिटिकल-केयर विशेषज्ञ डॉ एंड्रयू जी वेबर ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को 1,500 मिलीग्राम इंट्रावेनस Vitamin C दिया गया था।

बता दें कि संक्रमित मरीजों को जो दवा की खुराक दी जा रही है वो राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के Vitamin C के दैनिक अनुशंसित मात्रा से 16 गुना अधिक है। वयस्क पुरुषों के लिए सिर्फ 90 मिलीग्राम और वयस्क महिलाओं के लिए 75 मिलीग्राम निर्धारित है। वेबर ने कहा कि इस प्रयोग के परिणाम चीन के शंघाई में कोरोनो वायरस से पीड़ित लोगों के लिए किए गए प्रायोगिक उपचारों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों को विटामिन सी दिया गया, वे उन लोगों की तुलना में काफी बेहतर थे जिन्हें विटामिन सी नहीं दिया गया था।

डॉक्टर वेबर ने कहा कि जबरदस्त मात्रा में विटामिन सी का डोज कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करता है, लेकिन इसे उजागर नहीं किया जाता है क्योंकि अभी यह दवा नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com