प्रेग्नैंसी के दौरान सफर करना बन सकता है घातक, इन बातो का ख्याल रखना बेहद जरूरी
By: Ankur Sun, 17 Mar 2019 3:54:20
गर्भावस्था महिला की जिंदगी का बहुत जटिल समय माना जाता है जो उसे खुशी देने के साथ ही दर्द भी देता हैं। गर्भावस्था का यह समय महिलाओं के लिए चिंता से भरा होता है और इस समय में उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता हैं। वैसे तो गर्भावस्था के दौरान सफ़र करने से बचना चाहिए, लेकिन किसी करणवश अगर सफ़र करना पड़े तो कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता हैं। आज हम आपको प्रेगनेंसी में सफ़र के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* भूखे पेट न रहे
इसके अलावा लंबा सफर करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि खाली पेट ना रहें। इससे आप घबराहट महसूस कर सकती हैं, जो कि घातक हो सकता है।
* डॉक्टरी सलाह ले
बिना डॉक्टर से सलाह करे कही भी बाहर न जाये और जाना भी पड़े तो इस बारे में डॉक्टर को बताये और साथ ही किसी को अपने साथ में जरूर ले ले।
* खुद को हाइड्रेटेड रखे
शरीर में पानी की मात्रा को उचित मात्रा में बनाये रखना जरूरी होता है, नहीं तो चक्कर जैसी समस्या होने लग जाती है। प्रेगनेंट महिलाओं को सफर के दौरान खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए इसलिए सफर के दौरान हमेशा पानी साथ रखें।
* लम्बे समय तक खड़े न रहें
सफ़र के दौरान कई बार काफी समय तक खड़े रहना पद सकता है, लम्बे समय तक खड़े रहने की वजह से हाथ और पैरों में सूजन हो जाती है। कोशिश करे की कुछ अन्तराल पर बेठे या चलते रहे इससे राहत मिल सकती है।
* जरूरी समान साथ में रखे
जब भी कभी बाहर निकलना हो तो अपने साथ अपने जरूरी समान रखे जैसे की दवाई, आरामदायक कपडे और जूते आदी सामान को अपने साथ ही रखे क्योकि कही पर भी जब जरूरत महसूस हो तो इनका उपयोग आसानी से किया जा सके।