ये आदतें बिगाड़ रही है आपकी ब्यूटी, जानकर आज ही छोड़ दे इन्हें

By: Ankur Thu, 25 Oct 2018 1:18:36

ये आदतें बिगाड़ रही है आपकी ब्यूटी, जानकर आज ही छोड़ दे इन्हें

हर कोई अपने चहरे को खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश करता हैं और इसके लिए वे कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी कुछ गलत आदतें आपकी सुंदरता पर बुरा असर डालती हैं। जी हाँ, कुछ ऐसी आदतें होती है जो आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। आज हम आपको उन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि इन्हें जानकर आप इनसे दूरी बनाए रखें और अपने चहरे को खूबसूरत बनाए। तो आइये जानते है उन आदतों के बारे में।

* मुहांसों को छेड़ने के नुकसान

चेहरे पर निकले हुए मुहांसों को कभी खरोचा या फोड़ना नहीं चाहिए। मुहांसो को फोड़ने से तरल पदार्थ बाहर निकलता है। वह पानी चेहरे के जिस भी हिस्से पर लगता है। वहां पर मुहांसे निकलने का डर बना रहता है। जो आपको चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देता है।

* गुस्से से देखाना या घूरना

कुछ लोग बोलने से ज्यादा अपने चेहरे के भावों से अपनी बात कहना पसंद करते हैं। अगर आप भी एेसा करते हैं तो तुरंत इस चीज को करना बंद कर दें क्योंकि चेहरा बनाते समय जो लाइने आपके माथे पर बनती हैं। वह धीरे-धीरे गहरी होती चली जाती है। इस तरह बहुत जल्दी चेहरे पर झुर्रियां आने लग जाती हैं।

* नाखून चबाना

नाखून चबाने से भी आपकी परसनैल्टी खराब हो जाती है। इसके साथ ही नाखूनों में किटाणु होते हैं। इनको चबाने से बहुत आसानी से गंदगी हमारे शरीर में चली जाती है।

beauty tips,skin care tips,bad habit,beauty spoiling habits ,ब्यूटी टिप्स,त्वचा की देखभाल, बुरी आदते, आदतों के कारण त्वचा को नुकसान, नुकसानदायक आदतें

* मेकअप के साथ सोना

रात को मेकअप के साथ सोने से भी चेहरे की त्वचा खराब हो जाती है। मेकअप न हाटाने से वह पॉर्स के अंदर चला जाता है। इससे ही मुंहासे निकलने शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही चेहरे की स्किन भी डल पड़ जाती है।

* गंदी मेकअप ब्रश बार-बार यूज करना

गंदी मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से उस पर जमें किटाणु और बैक्टीरिया चेहरे पर लग जाते हैं। जो चेहरे को खराब करने का काम करता है। फेस की स्किन को हैल्दी रखने के लिए हफ्ते में एक बार हेयर ब्रश, मेकअप को जरूर साफ करे।

* होंठों को चबाना

होंठों को चबाना नर्वस होने का साइन होता है। होंठों को चबाने से कई बार उनसे खून भी निकलने लगता है। इससे इंफैक्शन होने का खतरा रहता है। इसके साथी ही होंठों पर लगे कट देखने में बहुत गंदे लगते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com