मौत को बुलावा देती हैं इन 9 लक्षणों की अनदेखी, कैंसर की ओर करते हैं इशारा

By: Ankur Tue, 15 Sept 2020 10:40:30

मौत को बुलावा देती हैं इन 9 लक्षणों की अनदेखी, कैंसर की ओर करते हैं इशारा

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि दुनिया की एक बड़ी आबादी कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं और लाखों-करोड़ों की मौत का कारण बन रही हैं। खतरनाक बीमारी कैंसर के विभिन्न प्रकार हैं जिनका समय पर पता लग जाए तो सही इलाज हो सकता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि कैंसर के लक्षणों की जानकारी हो ताकि उचित समय पर सतर्क हुआ जा सकें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कैंसर की ओर इशारा करते हैं। इन्हें पहचान समय रहते इलाज कर कैंसर को हराया जा सकता हैं।

बेवजह की थकान

बिना परिश्रम के ही शरीर थक जाना। ऐसा ब्लड प्लेटलेट्स या लाल रक्त कोशिकाओं में गड़बड़ी का कारण हो सकता है, जिससे ल्यूकेमिया का खतरा बना रहता है। अगर आप थकी रहते हैं तो गौर करें।

वजन बेवजह घटना शुरु हो जाना

अचानक ही वजन कम होने लगे तो यह कोलोन कैंसर या लीवर कैंसर का संकेत हो सकता है। तेजी से वजन कम होना एक चिंताजनक बात है।

Health tips,health tips in hindi,sign of cancer,cancer symptoms,healthy body ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कैंसर के लक्षण, स्वस्थ शरीर, शरीर में बदलाव

कफ और सीने में दर्द

लंबे समय तक कफ की समस्या रहना, ल्यूकेमिया के साथ लंग ट्यूमर या ब्रांकाईटिस के लक्षण भी हो सकते हैं। लंग कैंसर के कारण सीने में होने वाला दर्द कंधे और बांहों में भी बना रहता है।

भोजन खाने में दिक्कत

जब शरीर में कुछ गड़बड़ी चलती है तो अक्सर खाने पीने में तकलीफ होने लगती है। अगर कुछ भी निगलने में दिक्कत हो तो डाक्टरी चेकअप जरूर करवाएं।

खून की कमी यानि एनीमिया

बॉडी में लगातार खून की कमी होने लगे तो इस संकेत को अनदेखा ना करें । ऐसा शरीर में तभी होता है जब कुछ खतरनाक हो रहा हो।

Health tips,health tips in hindi,sign of cancer,cancer symptoms,healthy body ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कैंसर के लक्षण, स्वस्थ शरीर, शरीर में बदलाव

कूल्हे या पेट में दर्द

पेट के निचले हिस्से व कूल्हे में दर्द रहना सामान्य बात नहीं है। पेट में दर्द के चलते सूजन व ऐंठन आ जाना गर्भाश्य कैंसर के संकेत हैं।

पीरियड्स में दिक्कत

माहवारी में अत्यधिक दर्द होना और ब्लीडिंग ज्यादा या ना होना। वैजाइनल कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से ट्रांसवैजाइनल अल्ट्रासाउंड अवश्य करवाएं।

फोड़ा या कोई गांठ

शरीर के किसी भाग में कोई फोड़ा, गांठ या त्वचा की कई सारी परतेंएक ही जगह पर इकट्ठा हुई हो तो इसे गंभीरता से लें।

नि‍प्पल में बदलाव

अचानक निप्पल का आकार बदलने लगे या नीचे की तरफ या बगल में मुड़ जाए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि ये ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# मोटापा घटाना अब होगा आसान, इन नुस्खों को आजमाते ही दिखने लगेगा असर

# अपने आहार में शामिल करें ये इम्यूनिटी बूस्टर, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर

# मरीज के बीमार होने से रूका था ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल, जानिए इसके बारे में सबकुछ

# स्टडी में खुलासा, इस ऋतु में पैदा होने वाले बच्चों को होती है अस्थमा, एलर्जी और त्वचा संबंधी ज्यादा समस्या

# देसी कोरोना वैक्सीन को मिली बड़ी कामयाबी, विकसित हो रही रोग प्रतिरोधक क्षमता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com