आपको बीमार बना सकता हैं इन 6 चीजों को दोबारा गर्म कर खाना, रखें अपनी सेहत का ध्यान

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 12:48:45

आपको बीमार बना सकता हैं इन 6 चीजों को दोबारा गर्म कर खाना, रखें अपनी सेहत का ध्यान

अक्सर देखा जाता हैं कि रात के समय खाना बच जाता हैं तो उसे सुबह गर्म कर खाया जाता हैं ताकि खाने का नुकसान ना हो। आपकी सोच सही हैं लेकिन यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। जी हां, कुछ आहार ऐसे होते हैं जिन्हें दोबारा गर्म कर खाना सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा हैं। इन आहार को गर्म करने से इनमें उपस्थित कंपाउंड में बदलाव आने लगते हैं और ये नुकसानदायक हो जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी दोबारा गर्म कर नहीं खाना चाहिए।

- हमारे यहां सबसे ज्यादा लोग रात के चावल को गर्म करके बहुत चाव के साथ खाते हैं, लेकिन रात के चावलों को दोबारा गर्म करके खाना आपके पाचन के लिए सही नहीं रहता है। फूड्स स्टैंडर्ड्स एजेंसी (FSA) के मुताबिक, इससे आपको फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है। इसलिए बासी चावल को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,healthy food,healthy life,food not to heat again ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, स्वस्थ आहार, स्वस्थ जीवन, दोबारा गर्म कर नहीं खाने वाले आहार

- रात का बासी चिकन और अंडा खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इन चीजों में प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है। बासी चिकन और अंडे को गर्म करके खाने से इसके प्रोटीन कॉम्पोजिशन में बदलाव आ जाता है जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।

- मशरुम से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। इसमें भी पोषक तत्व और प्रोटीन की काफी मात्रा पाई जाती है, लेकिन बासी मशरुम की सब्जी को गर्म करके नहीं खाना चाहिए। इसको गर्म करके खाने से ये आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए मशरुम को हमेशा ताजा ही खाएं।

Health tips,health tips in hindi,healthy food,healthy life,food not to heat again ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, स्वस्थ आहार, स्वस्थ जीवन, दोबारा गर्म कर नहीं खाने वाले आहार

- पालक आयरन से भरपूर होता है, लेकिन रात की पालक की सब्जी को गर्म करके खाने से आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसमें पाया जाने वाला नाइट्रेट दोबारा गर्म करने से विषाक्त तत्वों में बदल जाता है, जिससे आपके शरीर में कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है।

- हमारे यहां ज्यादातर व्यंजनों में आलू का उपयोग किया जाता है, इसलिए इसे सब्जियों का राजा कहा जाता है, लेकिन बासी बची हुई आलू की सब्जी को गर्म करके खाने से आपको पेट से संबंधित तकलीफें हो सकती है। बासी रखे हुए आलू के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

- चुकंदर हमारे स्वास्थय के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है, लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर ये सब्जी भी दोबारा गर्म करके खाने पर आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। चुकंदर को आप फ्रिज में रख सकते हैं, लेकिन उसे निकालने के बाद गर्म न करें, ऐसे ही तुरंत खा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए इन 5 चीजों के सेवन से करें परहेज

# पायरिया से राहत दिलाएंगे ये देसी नुस्खें, आजमाए और दूर करे परेशानी

# इस तरह किया गया नींबू का सेवन दूर करेगा शरीर की ये 5 दिक्कतें

# वर्क फ्रोम होम बना रहा इन 5 स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का शिकार, बचें इस तरह

# जवानी की ये 5 गलतियां बनती हैं दिल की सेहत के लिए खतरनाक, जरूर लाएं इनमें बदलाव

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com