गर्भावस्था के दौरान शरीर को चाहिए स्वस्थ जीवनशैली, दिनचर्या में शामिल करें ये योगासन
By: Ankur Mon, 29 Apr 2019 8:19:44
गर्भावस्था महिलाओं के जीवन का अहम समय होता हैं और इस समय में महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आते हैं। महिलाओं को इस समय में स्वस्थ रहने और बच्चे के स्वस्थ्य का ध्यान रखने के लिए अपनी जीवनशैली को व्यवस्थित और स्वस्थ करने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे योगासन लेकर आए हैं जो आपकी जीवनशैली को व्यवस्थित कर गर्भावस्था से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करते हैं। तो आइये जानते है इन योगासन के बारे में।
* पर्वतासन (Parvatasan)
अगर महिला गर्भवती है और वह बाहर घूमने नहीं जाती है, एक जगह बैठी रहती है तो यह आसन उसके शरीर में एनेर्जी को यूटीलाइज करने में मददगार होगा। यह आसन करने से रीढ़ में दर्द और कमर दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे आपके कन्धों में होने वाले दर्द से भी आराम मिलाता है।
* कोणासन (Konasana)
यह आसन गर्भावस्था के दौरान हो रहे कमर दर्द से छुटकारा दिलाने में मददगार होगा। इतना ही नहीं डिलीवरी होने के बाद महिलाओं के वजन में काफी इजाफा हो जाता है। इस आसन की मदद से फैट को कंट्रोल किया जा सकता है। यह आसन करने से गर्भावस्था के दौरान प्रसव में आसानी होगी। ध्यान रहे इस आसन को आप गर्भ के बाद सात महीने तक ही यूज कर सकती हैं।
* भद्रासन (Bhadrasana)
इस आसन की मदद से गर्भवस्था के दौरान आपके पाँव को काफी हद तक आराम मिल सकता है। भद्रासन करने से पेट में शिशु होने के चलते पाँव में भार के कारण हो रहे दर्द को कम किया जा सकता है। डॉक्टर्स भी इस आसन को करने के सलाह देते हैं।
* वक्रासन (Vakrasana)
इस आसन को करने से स्पाइनल कार्ड मजबूत होता है। यह बैकबोन के दर्द से आराम दिलाता है। इसके अलावा भी इस आसन को करने से हमारे शरीर के कई आन्तरिक अंग जैसे लीवर किडनी आदि के कार्य शक्ति को भी बढ़ाता है।
* यस्तिकासन (Yastikasana)
तनाव को दूर करने और दिमाग को फ्रेश करने में यह आसन काफी मददगार है। इस आसन की मदद से गर्भवती महिला अपने तनाव को दूर कर अपना और अपने बच्चे का ख़याल अच्छी तरह से रख सकती हैं। अगर आप शरीर को पूरी तरह से स्ट्रेच करना चाहती हैं तो इस आसन को एक बार जरूर ट्राई करें।