आंखों की कमजोरी और चश्मे की जरूरत को दर्शाते हैं ये 5 संकेत

By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 3:58:44

आंखों की कमजोरी और चश्मे की जरूरत को दर्शाते हैं ये 5 संकेत

आजकल देखा जाता हैं कि कम उम्र में ही बच्चों को आंखों से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और उनके चश्मे लगने लगे हैं। इसका मुख्य कारण पोषण की कमी और साह ही लगातार टीवी, कंप्यूटर या मोबाईल देखना भी होता है। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कई बार लोग अनदेखी करते हैं और चश्मा नहीं लगवाते हैं जो कि उनकी आंखों को और नुकसान पहुंचाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आंखों की कमजोरी और चश्मे की जरूरत को दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

खाना खाने के बाद कभी ना करें यह गलती, होगा पछतावा

2 मिनट के इस काम से मिलेगी जोड़ों के दर्द में राहत!

- लगातार देर तक देखते रहने से आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है। अगर आपको लगातार देखने में दिक्कत होती है तो हो ये इशारा है कि आपकी आंख कमजोर हो रही हैं।

Health tips,health tips in hindi,weakness of the eyes,eye care tips,glasses for eyes ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, आंखों की कमजोरी, आंखों पर चश्मा, आंखों की सेहत

- अगर आपके सिर में या फिर आंखों की मांसपेशियों के पास हमेशा दर्द बना रहता है तो इसका मतलब है कि आपको चश्में की जरुरत है। आंखों के लेंस पर साफ प्रतिबिंब नहीं बनता है तो आंखों की पुतलियां सिकुड़ जाती है। देखने के लिए जब लगातार आंखे सिकुड़ी रहती हैं तो सिर में दर्द होने लगता है।

- देखते समय अगर किसी की आंख से दूर या फिर पास की चीज साफ नहीं दिखती है तो इसका मतलब है कि आंखों की रोशनी कमजोर हो गई है और उसे चश्में की जरुरत है।

Health tips,health tips in hindi,weakness of the eyes,eye care tips,glasses for eyes ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, आंखों की कमजोरी, आंखों पर चश्मा, आंखों की सेहत

- आपने महसूस किया है कि अगर आप लगातार कोई किताब या फिर मोबाइल की स्क्रीन देखते हैं तो आपकी आंखों में दर्द होने लगता है या फिर आंखों में थकान महसूस होती है तो जरुरत है कि आप खूब सारा पानी पिएं। पानी पीने से आंखों की थकान दूर होगी।

- कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि साफ देखने के लिए आप अपनी आंखों को बार बार रगड़ते हैं। अगर हां तो फिर जरुरत है कि आप अपनी आंखों को किसी चिकित्सक को दिखाएं।आंखों में होनी वाले ऐसे किसी भी परेशानी को अनदेखा न करें और तुरंत किसी आंखों के चिकित्सिक की सलाह लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com