कोरोनावायरस की आड़ में बढ़ रहा स्‍वाइन फ्लू का खतरा, जानें कितनी हुई मौत

By: Ankur Tue, 17 Mar 2020 6:25:47

कोरोनावायरस की आड़ में बढ़ रहा स्‍वाइन फ्लू का खतरा, जानें कितनी हुई मौत

चीन में जन्मा कोरोनावायरस आज पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ हैं। सरकारों द्वारा इसको बढ़ने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हांलाकि खतरा अभी भी बरकरार हैं। लेकिन इस कोरोनावायरस के साथ ही स्‍वाइन फ्लू भी अपने पांव पसारने लगा है। जी हां, मिली ख़बरों के मुताबिक जयपुर हॉस्पिटल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। इसी के साथ ही H1N1 के 6 मामले पटना में मिले हैं। पिछले एक महीने के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में स्‍वाइन फ्लू के 6 मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 में स्वाइन फ्लू का प्रकोप ज्‍यादा था। इस दौरान स्‍वाइन फ्लू से 2,270 लोगों की मौत हुई थी। 2018 में इस स्‍वाइन फ्लू से 1,128 और साल 2019 में 1,218 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा, हर साल अधिक संख्‍या में लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित होते हैं। हालांकि, इसमें कमी भी आई है। वर्ष 2017 में स्वाइन फ्लू पीड़ितों की संख्या 38,811 थी, जो 2018 में घटकर 15,226 हो गई। लेकिन, वर्ष 2019 में एच1 एन1 पीड़ितों की संख्या में फिर बढ़ोत्‍तरी हुई और वह 28,798 पर पहुंच गई। इस साल एक मार्च तक 1,469 लोग स्वाइन फ्लू पीड़ित पाए गए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है।

स्वाइन फ्लू या H1N1 को सीजनल एंफ्लूएंजा भी कहा जाता है। स्‍वाइन फ्लू का प्रकोप साल में दो बार, जनवरी से मार्च व जुलाई से सितंबर के बीच ज्यादा होता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं: सरदर्द, शरीर मैं दर्द, ठंड लगना, थकान, खांसी, गले में खराश, बुखार, उल्टी और दस्त आदि। हालांकि संक्रमण के फैलाव को रोकने के साथ इससे बचाव किया जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com