इस फ्रूट के फायदे जान लेंगे तो रोज खाएंगे, दूर रहेगी कैंसर जैसी बीमारी

By: Pinki Thu, 24 Sept 2020 1:46:53

इस फ्रूट के फायदे जान लेंगे तो रोज खाएंगे, दूर रहेगी कैंसर जैसी बीमारी

अमरस, कमरख (Carambola) या स्टार फ्रूट (Carambola Fruits)। आमतौर पर इन तीन अलग-अलग नामों से इस फल को पहचाना जाता है। यह स्वाद में खट्टा होता है और इसकी चटनी, अचार आदि बनाया जाता है। यह भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस में पैदा होते हैं। इसके अलावा यह पेरू, कोलम्बिया, त्रिनिदाद, इक्वेडोर, गुयाना, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी पैदा होता है। स्टार फ्रूट साइट्रिक एसिड से युक्त होता है, इस कारण यह हमारे शरीर को विटमिन-सी प्रदान करता है। कमरक खाने के कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefists Of Carambola) हो सकते हैं। खासकर सर्दी के मौसम में कमरख का फल खाने से आपको ढेर सारे लाभ हो सकते हैं। यह आपको सर्दी के मौसम में होने वाली कई बीमारियों से बचाने में फायदेमंद हो सकता है। अक्सर लोग खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द, दस्त जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। इन समस्याओं को आप कुछ मौसमी फलों को खाकर भी दूर कर सकते हैं। कमरख में Vitamin C, Vitamin E और Vitamin B6 की भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर और जिंक का भी खजाना है। ऐसे में आइए, इस फल से जुड़ी उन बातों के बारे में जानते है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी हैं...

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

-जैसा की नाम से ही साफ है कि यह फल स्टार यानी किसी सितारे की तरह दिखता है। लेकिन स्टार शेप में यह फल काटने के बाद आता है। क्योंकि इसकी बाहरी बनावट ही इस तरह की होती है कि जब इसे छोटे-छोटे पीस में काटा जाता है तो खूबसूरत स्टार्स की शेप बन जाती है।

-स्टार फ्रूट या अमरस हल्के हरे रंग का फल होता है। यह खाने में हल्का खट्टा और रसीला होता है। पकने के दौरान यह फल हल्के पीले रंग का हो जाता है और जब पूरी तरह पक जाता है तो इसका रंग नारंगी हो जाता है और इसके स्वाद में तीखापन भी थोड़ा कम हो जाता है।

-स्टार फ्रूट आमतौर पर सब जगह मिलता है। यह एक ऐसा फल है जो लगभग पूरे साल उपलब्ध रहता है। क्योंकि साल में इसकी दो फसल आती हैं। हालांकि यह मूल रूप से भारतीय फल नहीं है लेकिन भारत में भी पूरे साल मिलता है।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

-स्टार फ्रूट का उपयोग आमतौर पर सलाद और फ्रूट चाट और स्ट्रीट फूड्स में किया जाता है। यह स्नैक्स, ड्रिंक्स और फूड को गार्निश करने और चटनी, सॉस आदि का स्वाद बढ़ाने का काम करता है।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

-जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह फल साइट्रिक एसिड युक्त होता है और आपके शरीर को विटमिन-सी (Vitamin-C) देने का काम करता है। विटमिन-सी वही विटमिन है जो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

-साथ ही स्टार फ्रूट के सेवन से पाचनतंत्र से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। इस फल में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जिससे इसके सेवन का सीधा लाभ आपके पाचनतंत्र को मिलता है। आप कब्ज, लूज मोशन, अपच, गैस जैसी पेट संबंधी समस्याओं से बचे रहते हैं।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

-अमरस में विटमिन-बी (Vitamin-B) पाया जाता है। साथ ही आयरन और मैग्निशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। ये सभी आपके शरीर में रक्त का प्रवाह सही बनाए रखने में सहायता करते हैं। इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और क्लोटिंग (खून का थक्का जमना) की समस्याएं दूर रहती हैं।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

- कमरख में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आखों की रोशनी को बरकरार रखने में काफी फायदेमंद हो सकते हैं। मैग्नीशियम और विटामिन बी 6 के गुणों से भरपूर होने के कारण यह आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है। इससे आंखों में सूजन, दर्द, पानी निकलना और कम दिखाई देने की समस्या दूर हो सकती है।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

- कमरख हमारी आंतों को नुकसान पहुंचानेवाले हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायता करता है। साथ ही गुड बैक्टीरिया को हेल्दी बनाने का काम करता है। इससे हमारा शरीर लंबे समय तक स्वस्थ बना रहता है और छोटी-छोटी बीमारियां हमारे शरीर पर हावी नहीं हो पाती हैं।

healthy diet,carambola,carambola fruit,carambola fruit benefits,carambola fruits health benefits,benefits of carambola,star fruits,star fruits benefits,what are the benefits of eating star fruit,carambola tree,carambola fruits juice,kamarkha,kamarkha ke fayde,how do you eat carambola,Health,Health tips ,कमरख,अमरस, स्टार फ्रूट,कमरख के फायदे,भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया ,स्टार फ्रूट  के फायदे,खांसी-सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द

-आजकल कैंसर जैसा भयानक रोग भी बहुत सामान्य हो चला है। क्योंकि हमारे समाज में कैंसर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन अमरस का सेवन आपको इस समस्या से बचाने में लाभाकारी साबित हो सकता है। कमरख में इस फ्रूट में बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। यह एक ऐसा तत्व है जो आपके शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को पनपने से रोकता है। साथ ही यह ऐंटिऑक्सिडेंट्स की तरह काम करता है। इससे शरीर को निरोग रखने में सहायता मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com