कैंसर बन रहा हैं बड़ा अभिशाप, इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज

By: Ankur Tue, 13 Aug 2019 11:11:06

कैंसर बन रहा हैं बड़ा अभिशाप, इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज

वर्तमान समय की अव्यवस्थित जीवनशैली और गलत खानपान ने व्यक्ति को बिमारियों के जंजाल में घेरा हुआ हैं। इन्हीं बिमारियों में से एक गंभीर बिमारी हैं कैंसर जिससे हर साल दुनियाभर में 9.6 मिलियन लोग मर रहे हैं। हमारे देश में भी कैंसर के हालात बहुत खराब हैं। चीन और अमेरिका के बाद भारत ही कैंसर पीड़ितों में सबसे ऊपर आता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि कैंसर के शुरूआती लक्षणों का पता लगाया जाए और इस बीमारी से बचने के उपाय किए जाए। इसलिए आज हम आपको कैंसर के शुरूआती लक्षणों (Symptoms of Cancer) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक होगा। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में...

cancer,cancer in hindi,symptoms of cancer,signs of cancer,warning signs of cancer,early signs of cancer,warning signs of cancer,Health,health tips in hindi ,कैंसर,कैंसर के लक्षण

लंबे समय तक खांसी रहना

सर्दी-खांसी मौसम के बदलाव के कारण हो सकती है। लेकिन अगर यह समस्या दवा लेने पर भी ठीक न हो रही हो और तीन हफ्ते या उससे ज्यादा तक सर्दी-खांसी आपको बनी रहे, तो जल्दी ही इसकी जांच करानी चाहिए। यह टीवी, अस्थमा या कैंसर का लक्षण हो सकता है।

घाव का ठीक ना होना

अगर आपके शरीर के किसी अंग पर कोई घाव है और वो लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है, तो अपने डॉक्टर को बताना ही बेहतर होता है। नही तो यह एक बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है।

ब्लीडिंग होना


अगर आपको किसी प्रकार की ब्लीडिंग हो रही जैसे -शौच, पेशाब या थूक में, तो सावधान हो जाएं। भले ही यह कैंसर ना हो लेकिन यह आपके स्वास्थ के खराब होने का संकेत हैं। इसलिए आपको इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

cancer,cancer in hindi,symptoms of cancer,signs of cancer,warning signs of cancer,early signs of cancer,warning signs of cancer,Health,health tips in hindi ,कैंसर,कैंसर के लक्षण

भूख में कमी

कभी-कभी भूख न लगना पाचन क्रिया खराब होने के वजह से हो सकता है लेकिन अगर आपको अक्सर यह समस्या रहती है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। कई दिनों तक भूख न लगना अच्छा संकेत नहीं माना जाएगा। यह पेट के कैंसर होने का संकेत हो सकता है।

सांस फूलना

तेज दौड़ने, सीढ़ी चढ़ने या भारी सामान उठाने की वजह से सां फूलना आम बात है लेकिन अगर थोड़ी बहुत शारीरिक मेहनत करने के बाद भी आप थक जाते हैं और सांस फूलने लगती है तो आपको जल्द से जल्द जांच करा लेनी चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com