दवाई का कडवापन दूर करेगी बर्फ, जाने बर्फ के और फायदे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 July 2017 07:39:03

दवाई का कडवापन दूर करेगी बर्फ, जाने बर्फ के और फायदे

वो बचपन का टाइम भी आपको याद होगा जब मम्मी से चोरी-चोरी फ्रिजर से बर्फ निकालकर खाते थे। बर्फ का टुकड़ा ना केवल पानी या शर्बत में डालने के काम आता है बल्कि इसके कई और भी ऐसे शानदार फायदे है जिन्हें जानकर आप पक्का चौंक जाएगे, और सर्दियो में भी बर्फ से नही डरेंगे

1. कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।

2. यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो साहब थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले, खाना शीघ्र पच जाएगा।

3. यदि आपके पास मेकअप का भी समय नही है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाईट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कही नही मिलेगा।

health tips in hindi,benefits of eating ice

4. बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

5. जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है। और निशान भी गहरा नही पड़ेगा।

6. इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com