इस खास टेस्टिंग किट से मात्र 12 मिनट में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
By: Ankur Mundra Thu, 27 Aug 2020 4:29:49
कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। हांलाकि कोरोना टेस्टिंग में भी लगातार इजाफा किया जा रहा हैं ताकि संक्रमण पर लगाम लगाईं जा सकें। समय पर की गई कोरोना टेस्टिंग से संक्रमण को बढ़ने से रूका जा सकता हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने में समय लगता हैं जिसके चलते वे परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में मैसाचुसेट्स की एक कंपनी द्वारा खास टेस्टिंग किट बनाया जा रहा हैं जिसकी मदद से मात्र 12 मिनट में कोरोना रिपोर्ट पाई जा सकेगी। स्कॉटलैंड स्वास्थ्य सेवा ने इस टेस्ट किट के लिए लुमिराडीएक्स से करार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉटलैंड की सरकार 300 रैपिड टेस्टिंग मशीनों और पांच लाख टेस्ट पर 67 लाख पाउंड यानी करीब 65 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड में अब तक 4,94,684 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसमें से 19,988 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 2400 से अधिक लोगों की वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है।
स्कॉटलैंड सरकार में मंत्री इवान मैक्की के मुताबिक, 'लुमिराडीएक्स के साथ जो करार हुआ है, उसके तहत कंपनी हमारी स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के लिए 12 मिनट में होने वाले कोरोना टेस्टिंग का सामान देगी। वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में ये महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि इस टेस्टिंग किट में एक खास तरह के स्ट्रिप का इस्तेमाल होगा, जो स्कॉटलैंड में ही बनाए जाएंगे। इससे यहां लोगों के लिए रोजगार के मौके बनेंगे और इसके साथ ही हमारी इंडस्ट्री भी मजबूत होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेस्ट में नाक से लिए गए एक स्वैब का परीक्षण कोरोना वायरस एंटीजन प्रोटीन के लिए किया जाएगा। टेस्ट के नतीजे महज 12 मिनट में ही आ जाएंगे। इस टेस्ट किट की सबसे खास बात ये है कि इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा और छोटे क्लिनिक और मोबाइल अस्पतालों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस टेस्ट किट को बनाने वाली कंपनी लुमिराडीएक्स के मुख्य कार्यकारी रॉन ज्वानजिगर का कहना है, ' इस किट से न केवल नतीजे जल्दी आएंगे बल्कि नतीजे सटीक भी आएंगे, जिसके आधार पर डॉक्टर जल्द से जल्द संक्रमित मरीज का इलाज शुरू कर सकते हैं।'
ये भी पढ़े :
# ये 5 लक्षण बताएंगे, कहीं आपकी इम्यूनिटी कमजोर तो नहीं
# क्या सच में ज्यादा पानी पीना ख़त्म करेगा कोरोना संक्रमण का खतरा! दावे में कितनी सच्चाई
# पोटेशियम की कमी बनती हैं लगातार सिरदर्द का कारण, इन आहार की लें मदद
# क्या आपको भी झेलनी पड़ रही शरीर में दर्द की परेशानी, आजमाए ये नुस्खें
# साढ़े चार महीने बाद युवक को दोबारा हुआ कोरोना संक्रमण, खत्म हो गई इम्यूनिटी