कोरोना वायरस की चपेट में पुरुष ज्यादा महिलाएं कम, डॉक्टर ने बताई वजह

By: Priyanka Maheshwari Sat, 08 Feb 2020 4:34:38

कोरोना वायरस की चपेट में पुरुष ज्यादा महिलाएं कम, डॉक्टर ने बताई वजह

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। चीन में अब तक इस वायरस की वजह से 722 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है और 34546 मामले सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है। अब इस जानलेवा वायरस को लेकर एक डॉक्टर ने दावा किया है कि यह महिला के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है।

यह दावा चीन के जिन्यिन्तान अस्पताल की डॉक्टर ली झांग ने किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से महिलाओं को कम नुकसान पहुंचता है जबकि पुरुषों पर यह ज्यादा बुरा प्रभाव डालता है। इसके पीछे का कारण बताते हुए डॉक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले कम है क्योंकि उनमें एक्स क्रोमोजोम और सेक्स हार्मोन की वजह से ज्यादा प्रतिरोधक क्षमता रहती है।

coronavirus,china,chinese study,men,women,Health ,कोरोना वायरस, चीन, महिला

चीन के वुहान शहर से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी जिसके बाद एक अध्य्यन में ये जानकारी सामने आई कि यह वायरस महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर ज्यादा प्रभाव डाल रहा है और इससे पीड़ित 99 फीसदी लोगों में पुरुष ही हैं।

बड़े सैंपल साइज के परीक्षण के बाद इस बात को ज्यादा बल मिला है कि जो पुरुष पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे उन पर इस वायरस का खतरा अधिक था।

coronavirus,china,chinese study,men,women,Health ,कोरोना वायरस, चीन, महिला

आपको बता दे, इस जानलेवा वायरस का कहर चीन के बाहर अमेरिका, जापान, थाईलैंड और जर्मनी जैसे देशों में भी देखने को मिल रहा है। इन देशों में दर्जनों कोरोना वायरस से पीड़ित मामलों की पुष्टि हुई है।

आपको बता दे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में इस वायरस की वजह से शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 81 लोगों की मौत हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में हुई। इसके अलावा हीलॉन्गजियांग में दो, बीजिंग, हेनान आौर गांन्सु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com