प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना पड़ सकता है भारी, जाने और रहे सतर्क

By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Feb 2020 10:31:04

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना पड़ सकता है भारी, जाने और रहे सतर्क

प्रेग्नेंसी के दौरान एक गलती अनचाहे गर्भपात की वजह बन सकती है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना सही है की नहीं? ज्यादातर लोग प्रेग्नेंसी के तीन महीने बाद पार्टनर के साथ सेक्स करना बंद कर देते हैं। जबकि मेडिकल साइंस लोगों में फैली ऐसी भ्रांतियों को सिरे से खारिज करता है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई फिजिकल और हार्मोनल बदलाव आते हैं और इस दौरान महिला पार्टनर के मन में सेक्स की ख्वाहिश सबसे ज्यादा होती है। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी के किसी भी स्टेज पर सेक्स करने से कोई खतरा नहीं है। इस दौरान व्यक्ति को तब तक घबराने की जरूरत नहीं है जब तक प्रेग्नेंसी में किसी तरह की समस्या नहीं होती है। मिसकैरेज का खतरा या ज्यादा ब्लीडिंग होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान भी पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। सेक्स के दौरान साफ-सफाई सबसे गंभीर मुद्दों में आता है। सेक्स के दौरान सेफ्टी (कॉन्डम) का इस्तेमाल करना न भूलें। जानकारों ने कुछ ऐसी परिस्थितियों का उल्‍लेख किया है जब सेक्‍स से परहेज करना जरूरी हो जाता है...

when to avoid sex during pregnancy,sex during pregnancy,sex,pregnancy,physical intimacy,physical intimacy during pregnancy,Health,women health,Health tips ,सेक्‍स से परहेज, सेक्‍स, प्रेग्‍नेंसी,

- ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होने की स्थिति में डॉक्टर सेक्स न करने की सलाह देते हैं।

- एमनॉयटिक फ्लूड के लीक होने पर बच्चे की जान को खतरा होता है। इस कंडीशन में भी सेक्स नहीं करना चाहिए।

- गर्भवती स्‍त्री को सेक्‍स टॉयज और लुब्रीकेंट्स का इस्‍तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए। खासकर ऐसे लुब्रीकेंट्स का जिनमें खुशबू आती हो क्‍योंकि इनमें मौजूद केमिकल अजन्‍में बच्‍चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

- गर्भावस्‍था की पहली तिमाही में सेक्‍स से परहेज इसलिए करना चाहिए क्‍योंकि इस समय होने वाली मां को इन्फेक्‍शन होने का जोखिम बहुत ज्‍यादा होता है साथ ही इन तीन महीनों में गर्भपात की घटनाएं भी सबसे ज्‍यादा होती हैं।

when to avoid sex during pregnancy,sex during pregnancy,sex,pregnancy,physical intimacy,physical intimacy during pregnancy,Health,women health,Health tips ,सेक्‍स से परहेज, सेक्‍स, प्रेग्‍नेंसी,

- कमजोर गर्भ का मतलब आपके पेल्विक फ्लोर बच्चे और सेक्स को सपोर्ट करने में कारगर नहीं है। इसलिए सेक्स करने का इरादा बदल दें और तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

- अगर आपको पहले भी मिसकैरेज की समस्या हो चुकी है तो सेक्स करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

- अगर आपके गर्भ में जुड़वा या उससे ज्यादा (ट्विन और ट्रिपलेट्स) भ्रूण हैं तो इस स्थिति में सेक्स करने से प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लीकेशंस आ सकते हैं। क्‍योंकि मां का पेट बड़ा होता है जिससे सेक्‍स तकलीफदेह साबित होता है।

नोट- अपने डॉक्टर से इस बारे में जरुर सलाह कर लें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com