कोरोना से ठीक हुए मरीजों को लेकर रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 80% का दिल हुआ बीमार

By: Ankur Wed, 29 July 2020 4:19:27

कोरोना से ठीक हुए मरीजों को लेकर रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 80% का दिल हुआ बीमार

आज के समय में कोरोना वायरस की यह महामारी पूरी दुनिया के लिए तबाही लेकर आई हैं जो थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हर दिन लाखों लोगों को कोरोना संक्रमण हो रहा हैं जो कि चिंता का विषय हैं। हांलाकि मरीजों के ठीक होने की रिकवरी रेट भी सही हैं। लेकिन ठीक हुए मरीजों की सेहत को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलास हुआ हैं जिसके अनुसार कोरोना से ठीक हुए मरीजों में 80 फीसदी लोगों का दिल हुआ बीमार होने लगा हैं।

नए कोरोना वायरस संक्रमण से हाल में ठीक हुए करीब 100 मरीजों के एक विश्लेषण में खुलासा हुआ है कि उनमें से 80 फीसदी के हृदय पर इसका असर पड़ा है। जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में प्रकाशित अध्ययन में जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल फ्रेंकफर्ट से अप्रैल और जून 2020 के बीच कोविड19 बीमारी से ठीक होने वाले 100 लोगों का विश्लेषण किया गया।विज्ञापन

शोधकर्ताओं के मुताबिक, 78 मरीजों में हृदय संबंधी मामले शामिल थे और 60 लोगों के हृदय में सूजन थी। शोधकर्ताओं में अस्पताल के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह लक्षण पूर्व में नहीं थे और न ही शुरुआती जांच में कोई गंभीर रोग ही पाया गया था। अध्ययन में वैज्ञानिकों ने आरटी-पीसीआर जांच में नए कोरोना वायरस सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने के बाद हाल में ठीक हुए मरीजों का विश्लेषण किया था।

ये भी पढ़े :

# आयुर्वेद के इन उपायों की मदद से कम करें अपना पेट, जानें और आजमाए

# बार-बार पाद आने की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये देसी नुस्खें

# ब्लड कैंसर से होती हैं हर साल 75 लाख लोगों की मौत, शुरुआती लक्षण जान रहें सतर्क

# ये घरेलू उपाय बनेंगे थायरॅाइड की समस्या का इलाज, जानें और रहें स्वस्थ

# आपके लीवर को स्वस्थ बनाए रखेंगे ये सुपरफूड, करें अपने आहार में शामिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com