कैंसर के इन लक्षणों को जान करें अपना बचाव, सुरक्षा में ही समझदारी

By: Ankur Tue, 11 Feb 2020 5:36:52

कैंसर के इन लक्षणों को जान करें अपना बचाव, सुरक्षा में ही समझदारी

कैंसर की बिमारी एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं और इसमें सबसे बड़ी तकलीफ यह हैं कि लम्बे समय रक् इसके लक्षणों का पता ही नहीं चल पाता हैं। साल 2018 में कैंसर की बीमारी की वजह से दुनियाभर में 96 लाख से ज्यादा मौतें हुई थी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक़ 2020 तक इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 880,000 को पार कर सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए कैंसर के शुरूआती लक्षणों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें नजरअंदाज करने की गलती करना आपकी मौत का कारण बन सकती हैं। इन्हें जान समय रहते अपना इलाज करवाएं।

लगातार सांस फूलना

कई बार ऐसा होता है कि बिना किसी थकान के या जरा सा चलने से ही सांस फूलने लगती है, अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। क्योंकि सामान्यत: ज्यादा तेज दौड़ने या चलने से ही सांस फूलती है।

Health tips,health tips in hindi,cancer,cancer symptoms ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कैंसर, कैंसर के लक्षण

भूख कम लगना

भूख न लगने की वजह ज्यादातर पाचन तंत्र का खराब होना होता है। अगर आपको पाचन संबंधी कोई परेशानी है और भूख नहीं लग रहीं है तो ये कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन अगर आपके साथ ये समस्या लंबे समय से है तो जरूरत है कि आप किसी डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ये समस्या कैंसर के शुरूआती लक्षणों में से एक हो सकती है।

लगातार खून बहना

आपको अगर कभी शौच के रास्ते या फिर खांसते या थूकते समय ब्लीडिंग हो जाए तो तुरंत सावधान हो जाएं। ये समय बिल्कुल भी लापरवाही करने का नहीं है, तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर से सम्पर्क करें। चाहे ये लक्षण कैंसर का नभी हो लेकिन शरीर में किसी न किसी बीमारी का संकेत तो है ही।

घाव का ठीक न होना

डायबिटीज के मरीजों के साथ होता है कि यदि उनके शरीर में कोई घाव हो जाए तो वह जल्दी ठीक नहीं होता। लेकिन अगर आपको शुगर की बीमारी नहीं है और कहीं पर चोट लगने पर वो ठीक होने का नाम नहीं ले रही है तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। क्योंकि यहीं छोटी-छोटी लापरवाहियां आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com