रक्तदान से जुड़ी ये बातें जानना बहुत जरूरी

By: Ankur Fri, 28 Feb 2020 7:21:55

रक्तदान से जुड़ी ये बातें जानना बहुत जरूरी

आज के इस दौर में ना जानें कितने एक्सीडेंट होते हैं जिसमें कई लोगों की मौत सिर्फ खून की कमी की वजह से हो जाती हैं। इसलिए ही रक्तदान को महा दान कहा जाता है क्योंकि आपका खून किसी की जान बचा सकता हैं। भारत में हर साल 1 करोड़ ब्लड यूनिट की जरूरत पड़ती है। लोगों के मन में रक्तदान से जुड़े कई सवाल होते हैं। इसलिए आज हम आपको रक्तदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
शरीर की सुस्ती को दूर करेंगी ये 5 चीजें, करें सेवन

सिर्फ 5 मिनट में होगी अब कैंसर की पहचान, जानें किस तरह

- सबसे पहली बात जो आपको ब्लड डोनेट करते समय ध्यान में रखना चाहिए वह यह कि आप रक्त दान करने के योग्य हैं भी या नहीं।
- जिन लोगों को किसी तरह का संक्रमण नहीं है वो ही रक्तदान कर सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,blood donation,blood donation information ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, रक्तदान, रक्तदान से जुड़ी जानकारी

- अगर आप हाई ब्लड प्रेशर, किडनी या फिर डायबीटीज के मरीज हैं तो रक्तदान न करें।
- जिन महिलाओं का मिसकैरेज हुआ उन्हें छह महीने तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए।
- अगर आप रक्तदान करने का सोच रहे हैं तो एक दिन पहले से स्मोक करना बंद कर दें। इसके अलावा रक्तदान करने के तीन घंटे बाद ही धुम्रपान करें।
- इसके बाद ब्लड टेस्ट करवाएं जिससे यह मालूम हो सके कि आपका ब्लड हेल्दी है या नहीं। हेल्दी ब्लड के लिए खून में हीमॉग्लोबिन का लेवल कम से कम 12।5 पर्सेंट होना चाहिए।
- रक्तदान करने के बाद हर तीन घंटे में हैवी डाइट लें। इसमें आप ज्यादा से ज्यादा हैल्दी खाना ही लें। आप चाहि तो फल खा सकते हैं।
- ज्यादातर रक्तदान करने के बाद रक्तदाता को खाने के लिए जूस, चिप्स, फल आदि दिए जाते हैं, इन्हें लेने से परहेज नहीं करना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,blood donation,blood donation information ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, रक्तदान, रक्तदान से जुड़ी जानकारी

- रक्तदान करने के 12 घंटे बाद तर आप हैवी एक्सरसाइज न करें। खून देने के तुरंत बाद गर्मजोशी अच्छी नहीं होती। पहले अपने शरीर में खून के संचार तो नार्मल होने दें।
- रक्तदान करने से 48 घंटे पहले से शराब का सेवन बंद कर दें। अगर आपने 48 घंटों के बीच शराब का सेवन किया है तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं।
- रक्तदान करने के बाद अगर आप हेल्दी डायट न लेकर तरल पदार्थ लेते रहेंगे, तो इससे आपको कमजोरी महसूस होगी।
- एक बार में किसी के शरीर से भी 471 एमल से ज्यादा रक्त नहीं लिया जा सकता।
- लोगों को गलतफहमी होती है कि रक्तदान करने से हीमोग्लोबिन में कमी आती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
- कोई भी हेल्दी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। बात करें पुरुष की तो वह 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकते हैं वहीं महिलाएं 4 माह में एक बार ब्लड डोनेट कर सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com