सफर के दौरान आप भी होते हैं उल्टी से परेशान, ये घरेलू नुस्खें दिलाएंगे आराम

By: Ankur Sun, 20 Dec 2020 1:46:24

सफर के दौरान आप भी होते हैं उल्टी से परेशान, ये घरेलू नुस्खें दिलाएंगे आराम

घूमने का शौक सभी को होता हैं लेकिन कई लोगों को सफर के दौरान उल्टी होने की समस्या होती हैं जिसकी वजह से घूमने जाने की खुशियां कम हो जाती हैं। कई बार तो लोग इसके कारण अपना घूमने जाने का प्रोग्राम तक टाल देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप उल्टियां या जी मचलने जैसी समस्या से आराम पा सकते हैं और सफर का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

लौंग

सफर के दौरान जी मिचलने लगे तो तुंरत अपने मुंह में लौंग डाल लें। मगर ध्यान रहें लौंग को चबाए ना इसको मुंह में डालकर सिर्फ चूसें। कुछ देर के बाद आपके जी मिचलने की समस्या ठीक हो जाएगी।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,vomiting remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, उल्टी की समस्या

अदरक

अदरक में एंटीमेटिक गुण होते हैं। जो उल्‍टी और चक्कर आने से बचाता है। सफर के दौरान जी मिचलाने पर अदरक की गोलियां या फिर अदरक की चाय का सेवन करें। इससे आपको उल्टी नहीं होगी। अगर हो सके तो अदरक अपने साथ ही रखें। घबराहट होने पर अदरक के टुकड़े को चुसने से आराम मिलेगा।

नींबू

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड सफर के दौरान जी मिचलाने की समस्‍या को रोकते हैं। 1 कप गर्म पानी में 1 नींबू का रस और काला नमक मिलाकर पी लें। आप चाहें तो नमक की जगह शहद डालकर भी पी सकते हैं। यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने का यह एक कारगर इलाज है।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,vomiting remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, उल्टी की समस्या

तुलसी के पत्ते

अगर लंबे सफर में जा रहे हैं तो तुलसी के पत्तों को साथ में जरूर रखें। उल्टी जैसा महसूस होने पर तुलसी के पुत्तों को मुंह में रखकर चूसें। चाहें तो तुलसी के पत्तों का रस निकालकर भी अपने साथ रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको जल्द आराम मिलेगा।

अजवाइन

अजवाइन भी उल्टी आने की समस्या को दूर करने में कारगर है। इसके लिए कपूर, पुदीने के पत्ते और अजवाइन को मिक्स करके थोड़े समय के लिए धूप में रखें। फिर इसे किसी बोतल या डिब्बे में बंद करके सफर पर अपने साथ ले जाएं। उल्टी आने पर इसे खाने से आराम मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# एसेंशियल ऑइल्स से दूर हो सकती हैं खर्राटे लेने की समस्‍या, जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल

# सर्दियों में धूप से नहीं हो पा रही विटामिन D की पूर्ती, करें इन 5 आहार का सेवन

# इन घरेलू नुस्खों की मदद से करें सूखी खांसी की छुट्टी, आजमाते ही मिलेगा आराम

# कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हेल्दी समझ इन चीजों का सेवन, बढ़ाती है आपका वजन

# इन 4 चीजों को डाइट में शामिल कर अपने लिवर को बनाए मजबूत, आइये जानें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com