बार-बार पाद आने की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये देसी नुस्खें
By: Ankur Wed, 29 July 2020 3:59:42
अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को भोजन करने के बाद से ही पाद आने की समस्या सताने लगती हैं जो कि भोजन के सही ना पच पाने की वजह से होता हैं। पाद की यह समस्या और इसकी बदबू की वजह से आपको कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं देसी नुस्खों की मदद लेने की जो खाने को पचाने में मदद करें और इस गैस से छुटकारा दिलाए। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।
अदरक
अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होता है। सीमित मात्रा में अदरक सेवन रोजाना करना चाहिए। इसे सब्जी में या काढ़े में डालकर पीने से पाचन ठीक रहता है। गैस बनने की समस्या दूर होती है।
नींबू का रस
नींबू विटामिन सी से युक्त होता है। यह इम्यूनिटी बूस्ट करने में हमारी मदद करता है। एक ग्लास पानी में एक नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पीने से पाचन क्रिया में सुधार होता है। हालांकि, इसके सेवन से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।
अजवाइन
यह एक औषधि है। जो पाचन तंत्र को मजबूत करने में हमारी मदद करती है। नियमित रूप से अजवाइन का सेवन करने से पेट हल्का रहता है। आप रोजाना सुबह खाली पेट अजवाइन का पानी पी सकते हैं।
पुदीना के पत्ते
इन पत्तों को उबालकर पीने से पेट में गैस नही बनती है। इसके अलावा जी मचलाना और पेट दर्द की समस्या को दूर करता है। यह खाना पचाने में मददगार हैैं।
ये भी पढ़े :
# ये घरेलू उपाय बनेंगे थायरॅाइड की समस्या का इलाज, जानें और रहें स्वस्थ
# आपके लीवर को स्वस्थ बनाए रखेंगे ये सुपरफूड, करें अपने आहार में शामिल
# आखिर कोरोना वायरस कैसे आपके इम्यून सिस्टम को दे रहा हैं चकमा, जानें इससे जुड़ी शोध
# कोरोना की इस नई तकनीक से अब सिर्फ आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
# शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रायल, 30 हजार लोग ले रहे हिस्सा