इन घरेलू नुस्खों की मदद से करें सूखी खांसी की छुट्टी, आजमाते ही मिलेगा आराम

By: Ankur Fri, 18 Dec 2020 2:48:42

इन घरेलू नुस्खों की मदद से करें सूखी खांसी की छुट्टी, आजमाते ही मिलेगा आराम

सर्दियों के इस मौसम में खांसी-जुकाम होना आम बात हैं लेकिन इस कोरोनाकाल में बीमार पड़ना किसी खतरे से कम नहीं हैं। देखा जाता हैं कि सर्दियों में कई लोगों को सूखी खांसी का सामना करना पड़ता हैं जिसमें गले के पिछले हिस्से में गुदगुदी महसूस होती हैं और कफ कम या बिल्कुल नहीं होता। ऐसे में कई बार दवाइयां लेने के बाद भी सूखी खांसी से छुट्टी नहीं मिल पाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको सूखी खांसी से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

- अदरक के रस में शहद मिलाकर और फिर एक छोटी-सी मुलेठी मुंह में रखकर चूसें। ऐसा करने से आपको सूखी खांसी से आराम मिलेगा।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dry cough,winter care tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, सूखी खांसी के उपाय, सर्दियों में सेहत

- गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से भी सूखी खांसी की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही इससे गला भी साफ हो जाएगा।

- पीपल की गांठ को पीसकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर खाएं। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण सूखी खांसी की छुट्टी कर देंगे।

- रोज सुबह 5-7 तुलसी के पत्ते चबाएं। इससे सूखी खांसी के अलावा, सर्दी-जुकाम से भी राहत मिलेगी। साथ ही यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी फायदेमंद है।

- इसके लिए अदरक की गांठ, एक चुटकी नमक और मुलेठी को 1 कप पानी के साथ उबालें और फिर उसमें शहद मिलाकर पीएं। इससे भी आपको जल्द आराम मिलेगा।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,dry cough,winter care tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, सूखी खांसी के उपाय, सर्दियों में सेहत

- 4-5 काली मिर्च को पीसकर उसमें शहद में मिलाकर खाएं। इससे सूखी खांसी कुछ दिन में ही दूर हो जाएगी।

- 1/2 चम्मच प्याज के रस में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं और दिन में 2 बाद लें। इससे भी आपको आराम मिलेगा।

- 1 गिलास दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिलाकर सोने से पहले पीएं। इससे ना सिर्फ सूखी खांसी दूर होगी बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ेगी। साथ ही यह अच्छी नींद के लिए भी फायदेमंद है।

- एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन भी सूखी खांसी दूर करने में मददगार है। इसके लिए 1 कप पानी में 2-3 कलियां लहसुन की उबालें। फिर इसे गुनगुना करके शहद मिलाकर पीएं।

ये भी पढ़े :

# कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हेल्दी समझ इन चीजों का सेवन, बढ़ाती है आपका वजन

# इन 4 चीजों को डाइट में शामिल कर अपने लिवर को बनाए मजबूत, आइये जानें

# अपनी दिनचर्या में इन टिप्स को करें फॅालो, दिल रहेगा स्वस्थ और आप रहेंगे मस्त

# कोरोना रिसर्च : जिंदा रहने के लिए फेफड़े का प्रत्यारोपण ही होगा एकमात्र विकल्प

# ब्लड शुगर लेवल और वजन कम करने में मददगार हैं मेथी के पत्ते, जानें इसके 9 फायदे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com