जाने हेपेटाइटिस बी के लक्षण और कारणों के बारे में
By: Megha Thu, 26 July 2018 3:54:42
हेपेटाइटिस बी एक ऐसा वायरस है जो हेपेटाइटिस बी के कारण ही फैलता है जो लीवर में सुजन के लिए जिम्मेदार होता है। इसे आम भाषा में पीलिया भी कहा जाता है। ध्यान न देने पर यह लीवर को क्षतिग्रस्त कर देता है। लिवर कैंसर के 60 प्रतिशत मामलों का मुख्य कारण हेपेटाइटिस बी होता है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के ब्लड और तरल पदार्थो के संपर्क में आने से फैलता है। तो आइये जानते है इसके कारण और लक्षणों के बारे में...
कारण:-
* हेपेटाइटिस बी संक्रमण हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) द्वारा होता है।
* संक्रमित साथी के साथ असुरक्षित यौन कार्य करने से।
* हेपेटाइटिस बी से संक्रमित सुई, ब्लेड जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से।
* रक्त चढ़ाने से।
* हेपेटाइटिस बी से संक्रमित माँ।
*अस्वच्छ सुईयों द्वारा टैटू और एक्यू पंक्चर।
*वायरस ग्रस्त व्यक्ति की वस्तुओं का उपयोग करना।
लक्षण:-
- त्वचा का पीला होना
- भूख कम लगना
- यूरिन का पीला होना
- कमजोरी
- सिर दर्द
- बुखार
- जी मचलना
- खुजली
- उल्टी आदि।