गर्भवती महिलाएं करेंगी ये, तो बच्चा होगा स्मार्ट और तंदरुस्त

By: Kratika Mon, 03 July 2017 7:41:24

गर्भवती महिलाएं करेंगी ये, तो बच्चा होगा स्मार्ट और तंदरुस्त

हर माँ चाहती है कि उसका होने वाला बच्चा स्वस्थ हो और स्मार्ट हो। साथ ही पेरेंट्स ये भी चाहते है की उनकी संतान दिमागी रूप से भी मजबूत हो . आपका रहन सहन और खान पान आपके होने वाले बच्चे पर बहुत असर डालता है। जरूरी है की अपनी दिनचर्या संतुलित रखे और नियमित रूप से शारीरक श्रम करते रहें इससे आने वाला बच्चा तंदरुस्त पैदा होगा।

लेकिन क्या आपको पता है गर्भावस्था के दौरान भी कुछ बातें एससी हैं जिनका ख्याल खयाल रखने से आपके होने वाले बच्चे पर अच्छा असर पड़ेगा।

आइये बताते हैं आपको कुच्छ वो चीज़ें जिनसे आपका होने वाला बच्चा समार्ट और स्वस्थ पैदा होगा:

व्यायाम

healthy living,pregnant woman,healthy tips for pregnant woman,pregnant woman should follow these tips to have healthy kid

गर्भावस्था के दौरान किसी विशेषग्य की सलाह पर कुछ योग और प्राणायाम अवश्य करना चाहिए। प्राणायाम और योग से शरीर में ऑक्सीजन का संचार बढ़ता है जो होने वाले बच्चे के मष्तिष्क के विकास में सहायक होता है।

संगीत

healthy living,pregnant woman,healthy tips for pregnant woman,pregnant woman should follow these tips to have healthy kid

गर्भावस्था के दौरान अच्छा और मधुर संगीत सुनें। धीमे संगीत से मानसिक शांति का आभास होता है जो आपको रिलैक्स फील करवाएगा। धीमा क्लासिकल म्यूजिक भी आप सुन सकती हैं यह आपके बच्चे के मानसिक स्तर को मजबूत करेगा।

स्पर्श

healthy living,pregnant woman,healthy tips for pregnant woman,pregnant woman should follow these tips to have healthy kid

ये बात तो सभी लगभग जानते हैं की आठवें महीने तक आते आते बच्चा माँ के पेट में कुछ हरकतें करने लग जाता है। माँ के हाथों का स्पर्श आप दोनों के बीच एक अच्छा जुडाव और समझ बढ़ाएगा।

तनाव न लें

healthy living,pregnant woman,healthy tips for pregnant woman,pregnant woman should follow these tips to have healthy kid

यह आपके बच्चे के स्वास्थ्य से जुदा बहुत अहम् पहलु है। गर्भवस्था के दौरान अपने मन को शांत रखें और खुस रहें। अच्छी चीज़ें सीखें और बिलकुल तनाव मुक्त रहें। इससे आपके बच्चे का सकारात्मक विकास होगा।

आयोडीन जरूर लें

healthy living,pregnant woman,healthy tips for pregnant woman,pregnant woman should follow these tips to have healthy kid

अपने भोजन में आयोडीन नमक और इससे युक्त पदार्थो का सेवन प्रारम्भ कर दें। आयोडीन मष्तिष्क के विकास में सहायक है।

अच्छा साहित्य पढ़ें

healthy living,pregnant woman,healthy tips for pregnant woman,pregnant woman should follow these tips to have healthy kid

जैसी मानसिकता गर्भावस्था के दौरान माँ की होती है उसका प्रभाव बच्चे पर अवश्य पड़ता है। इस दौरान आप अच्छी किताबों का अध्ययन करें। अच्छी अच्छी कहानियां अपने बच्चे को भी सुनाएँ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com