नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें जान ले इन 6 तरीकों से

By: Megha Tue, 17 July 2018 11:27:18

नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें जान ले इन 6 तरीकों से

जब तक बच्चा माँ के गर्भ में रहता है तब तक वह सुरक्षित रहता है लेकिन जब वह जन्म लेता है और उसे घर में लाया जाता है तो घर में एक नई ख़ुशी होती है। नवजात शिशु का ख्याल रखना बहुत ही चुनोतिपूर्ण काम है, क्यूंकि इस समय बच्चे में काफी बदलाव होते है। बचपन में की गई देखभाल बच्चो को जीवन में अवश्य ही सफल बनाती है। आज हम आपको नवजात की देखभाल के तरीको को बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...

* नवजात शिशु के गर्दन को संभल कर पकडे क्योंकि जन्म के कुछ महीने बाद ही उनके गर्दन का विकास अच्छे से होता है। गर्दन को सहारा ना देने से बच्चे के गर्दन में मोच या और भी खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।

* छोटे बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं उन्हें रौशनी और शोर-गुल से थोड़ी परेशानी होती है और वो इसीलिए ज्यादा रौशनी या आवाज़ होने पर रोने लगते हैं। ऐसे शिशुओं के सामने ज्यादा शोर गुल ना करें और उन्हें शांत माहोल दें।

new born baby,new born baby healthy tips,Health tips,Health ,नवजात शिशु की देखभाल करने के तरीके,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* नवजात शिशु की त्वचा बहुत ही कोमल होती है इसलिए जब भी उसे छुए तो हाथो को जरुर धो ले। उनकी त्वचा को शुष्क न होने दे।इसके लिए बेबी आयल को लगाये।
* नहलाते समय भी बढ़ी सावधानी रखनी पडती है ऐसे में गुनगुने पानी का उपयोग करे। साथ ही हलके हाथ से साबुन लगाये।
* 6 महीने तक बच्चे को पानी की मात्रा कम देनी चहिये और साथ ही उनके खाने में पोष्टिक आहारो को शामिल करना चाहिए।
* नवजात शिशु को समय समय पर डॉक्टर के पास ले जाकर जांच और टीकाकरण करवाए जिससे उनका शरीर बड़ी बीमारियों से बचा रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com