सर्दियों में हेल्दी रहें कुछ इस तरह, जानें और आजमाए

By: Ankur Fri, 13 Dec 2019 5:18:10

सर्दियों में हेल्दी रहें कुछ इस तरह, जानें और आजमाए

सर्दियों का समय चल रहा हैं जो कि स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से बहुत अच्छा मौसम माना जाता हैं। जी हां, सर्दियों के दिनों में जितना आराम करने का मजा आता हैं उतना ही व्यायाम करने का भी मजा आता हैं क्योंकि पसीना कम आता है। ऐसे में हेल्दी बने रहने के लिए सर्दियों का मौसम बेहतरीन माना जाता हैं। लेकिन इसी के साथ ही कुछ बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत होती हैं ताकि सर्दियों के दिनों में स्वस्थ रहा जा सकें। तो आइये जानते हैं सर्दियों में स्‍वस्‍थ रहने के टिप्‍स के बारे में।

शरीर को थोड़ा आराम दें

व्यायाम से नार्मल स्थिति की तुलना में शरीर से दस गुना ज़्यादा उष्मा निकलती है। मेहनत करने से वातावरण में उष्मा फैलती है जिससे कि रक्त वाहीनियों की पेशियां फैलती हैं और हृदय पर दबाव भी पड़ता है इसलिए सर्दियों में अधिक व्यायाम करने से बचना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,health tips for winter,healthy body ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सर्दियों के हेल्थ टिप्स, हेल्दी बॉडी

सर्दियों में वाटर स्पोर्टस से बचें

सर्दियों के मौसम में ठंडे स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग करने से बचें। पानी उष्मा का अच्छा संचालक है। इससे अत्यधिक उष्मा निकलती है और हमारे शरीर को इस उष्मा को दोबारा उत्पन्न करने में थोड़ा समय लग जाता है।

ठंडी हवाओं से बचें

ठंडी हवाओं में टहलने से एन्जीना होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप तेज़ हवा में टहल रहे हैं तो धीरे टहलें। धीरे टहलने से भी आपकी सेहत को उतना ही लाभ मिलेगा जितना कि तेज़ टहलने से मिलता है। टहलने के बाद कुछ देर रूक कर घर के अन्दर जायें जिससे कि शरीर से पसीना निकल जाये।

Health tips,health tips in hindi,health tips for winter,healthy body ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सर्दियों के हेल्थ टिप्स, हेल्दी बॉडी

पानी खूब पियें

लम्बे सैर पर जाने से पहले खूब पानी पीयें ,इससे बहुत ठंड होने पर भी शरीर के अन्दर की वायु श्वास नली तक जाने तक गर्म रहेगी। गर्म श्वास में अत्यधिक नमी बनाये रखने की क्षमता होती है। फीज़िकल एक्टिविटी के साथ भारी ब्रीथिंग होने पर शरीर से अत्यधिक मात्रा में उष्मा निकलती है जिससे कि श्वास नली ड्राई हो जाती है । ड्राई एयर पैसेज से सांस लेने और व्यायाम करने में परेशानी होती है। ड्राई एयर पैसेज की परेशानी से बचने के लिए सैर से पहले पानी पीना बहुत ही अच्छा उपाय है।

गरम पेय पदार्थों से बचें

गरम पेय पदार्थ या अल्कोहल लेने के बाद बाहर ना जायें। इनसे हमारी रक्त वाहीनियां शिथिल हो जाती हैं और स्किन से उष्मा निकलने लगती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com