बहुत चमत्कारी है कटहल जाने इस फल के फायदे

By: Hema Fri, 16 Mar 2018 4:13:12

बहुत चमत्कारी है कटहल जाने इस फल के फायदे

आप यदी कटहल खाना बेहद पसंद करते हैं तो खुश हो जाइये इसकों फायदे के बारे में जानकर यह उन कटहल खाने वालों के लिए खुशखबरी है कि कटहल खाने से कोई परेशानी नहीं होती है बल्की यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी भी होता है। यदि आप कटहल खाना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। यानी आने वाले समय में कटहल जलवायु परिवर्तन के संकट से जूझ रहे गेहूं और मक्के की जगह ले सकता है। शायद आपको यकीन न हो, मगर वैज्ञानिक कटहल से दुनिया में खाद्यान्न की कमी दूर होने की उम्मीद जता रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कटहल को बड़े पैमाने पर स्थानीय बाजारों में पेश करने की योजना बना रहे हैं।

*एक शोध के माघ्यम से ऐसा माना गया है कि कटहल एक जादुई फल है, जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है। इसकी गिनती पेड़ पर पैदा होने वाले सबसे बड़े आकार के फलों में की जाती है।यह फल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके बीज में कैल्शियम,प्रोटीन, आयरन और पोटैशियम का पोषण होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में होता है।

health benefits,healthy living,Health tips,jack fruit,benefits of jack fruit ,कटहल,कटहल के फायदें,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

*आहार विशेषज्ञों का कहना है कि कटहल एक जादुई सब्जी है, जिसमें कई ऐसे तत्व होते हैं, जो शरीर की कई आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। इसमें विटामिन ए,विटामिन सी, थायमीन,पोटैशियमए कैल्शियम, आयरन और जिंक प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। एक किलो कटहल में 95 कैलोरी होती है। अन्य सब्जी की तरह आप इसे किचन में जरूर शामिल करें। कटहल पर फिलहाल शोध जारी है, लेकिन उससे पहले आप भी जानें कटहल की कुछ खास बातें।

*सब्जी के रूप में कच्चे कटहल का इस्तेमाल होता है, तो वहीं पकने के बाद लोग इसे फल के रूप में खाते हैं। आहार विशेषज्ञों का मानना है कि इसके गूदे में बहुत फाइबर होता है। जो कि भोजन को पचाने में मदद करता है और यह पाचन तंत्र को साफ रखता है। और आपको कब्ज की परेशानी मे राहत देने का काम करता है। इसमें फैट या कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है। अगर आपका वजन बढ़ रहा है, तो बढ़ते वजन को कम करने मे कटहल काफी लाभकारी है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होने के कारण यह मोटापे को नियंत्रित करने में काफी मददगार है।

*कटहल मे एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जो हमें बहुत सी बीमारियों से लडने में मदद करता है और त्वचा की भी सुरक्षा करता है। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के साथ ही यह दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है, साथ ही यह मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है।

*कटहल में पाया जाने वाला विटामिन ऐ आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। और इसका बेमिसाल स्वाद तो आपको पता ही है। कटहल की अधिकांश पैदावार एशियाई देशों में होती है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में उत्पादित कुल फसल का 75 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो जाता है। कटहल में कई बीज होते हैं, जो कैल्शियमए प्रोटीन, आयरन और पोटैशियम से भरपूर होते हैं।
कटहल जितना खाने में स्वादिष्ट लगता है उतना ही यह गुणों का खजाना भी है। जो आपके शरीर को कैलसियम मात्रा बढ़ाता है और आपके जोडों के दर्द और उनमें कैलसियम की पूर्ती करता है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com