सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही है यह पोधा, गम्भीर से गम्भीर परेशानियों को रखता है दूर

By: Megha Mon, 16 July 2018 1:09:42

सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही है यह पोधा, गम्भीर से गम्भीर परेशानियों को रखता है दूर

बदलते दौर में गलत खान पान की वजह से लोगो को बहुत सी शारीरिक समस्याए होती है जिसके चलते उन्हें हर दुसरे दिन डॉक्टर को दिखाने जाना पड़ता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे पोधे के बारे बतायेंगे जो की कई तरह की गम्भीर बीमारियों से हमे छुटकारा दिला सकता है, और वो पौधा है भूमि आवंला का पौधा जो की एक प्रकार की औषधि है। यह पौधा बरसात के मौसम में अपने आप ही उग जाता है। इसके पत्ते के नीचे छोटा-सा फल लगता है जो देखने में पूर्णत आंवले जैसा होता है। तो आइये जानते है इससे होने वाले फायदों के बारे में...

* यह किडनी को स्वस्थ रखने में भरपूर मदद करता है। इसका काढ़ा बना कर पीने से किडनी की सूजन पूर्णत खत्म होती है। इसे पीने यूरिन बनता है जो की बॉडी की आचे तरह से सफाई कर देता है।

* ब्रेस्ट में सूजन या गांठ होने पर इसके पत्तों का अच्छी तरह पिस ले और इसके पेस्ट बना कर ब्रेस्ट पर लग ले। इससे आपको बहुत जल्दी ही फायदा मिलेगा।

health benefits of bhumi amla,Health tips,bhumi amla health tips,Health ,भूमि आंवला,भूमि आंवला के फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* भूमि आंवले का पेस्ट बना कर इसे काली मिर्च के साथ लेने से डायबिटीज़ पूर्णत कंट्रोल में रहती है और यदि डायबिटीज में घाव न भरते हो तो इसका पेस्ट घाव पर लगाएं।

* साल के पुरे 1 मिन्हे इसका काढ़ा बनाकर पीने से लीवर में किसी भी तरह की कोई समस्या नही होगी और साथ लीवर में सुजन की समस्या भी नही होगी।

*पीलिया की शिकायत होने पर इसकी पत्तियों का अच्छी तरह पेस्ट बना कर छाछ में मिक्स करके रोगी को दे। इससे पीलिया रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com