बाल तोड़ की समस्या को दूर करने के उपाय

By: Megha Wed, 23 Aug 2017 5:38:01

बाल तोड़ की समस्या को दूर करने के उपाय

बाल तोड़ की समस्या तब होती है जब शरीर के किसी भी भाग से बाल जड से टूट जाये। बाल टूट जाने पर उस जगह पर एक छोटी सी फुंसी होती है जो बाद मे बड़ी हो जाती है जिसमे अत्यधिक दर्द होता है और साथ ही इसमें मवाद पड़ जाती है। इस समस्या में ध्यान न देने पर इसके दर्द रोगी एक तो इसके दर्द से परेशान रहता है और साथ ही किसी भी चीज़ के लग जाने पर चिल्ला पड़ता है। तो आइये जानते है इसको दूर करने के तरीको के बारे में....

# प्याज़ को बीच में से काट ले और अब इसे तवे पर रखकर गर्म कर ले। गर्म करने के बाद इसे बाल तोड़ वाली जगह पर बांध ले इससे बाल तोड़ पक जायेगा और साथ ही इसमें से मवाद भी बाहर निकल जाएगी।

# पत्थरचूर को घिस ले और इसे बाल तोड़ पर लगाये इससे भी राहत मिलेगी।

get rid of boil problem,health tips in hindi,baltod ki samasya

# पीपल की कोपल और तुलसी दल को एक साथ पीसकर बाल तोड़ पर लगा ले। लगा लेने के बाद कुछ देर के लिए ऐसे ही रखे इससे भी बाल तोड़ ठीक हो जायेगा।

# कनेर की जड़ की छाल और लोकी को एक साथ कर दूध में पीस ले फिर इसे लेप की तरह बाल तोड़ पर लगा ले इससे भी राहत मिलेगी।

# सहजन की छाल का उपयोग भी बाल तोड़ में किया जा सकता है। इसके लिए सहजन की छाल को घीस ले फिर इस लेप की तरह लगा ले। इससे भी राहत मिलेगी।

# कुंदरू के पत्तो का रस या पत्तो को बांधकर इसको कपड़े में लपेटकर इसे बाल तोड़ पर लगा ले इससे भी राहत मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com