क्या सच में ज्यादा पानी पीना ख़त्म करेगा कोरोना संक्रमण का खतरा! दावे में कितनी सच्चाई

By: Ankur Thu, 27 Aug 2020 4:04:45

क्या सच में ज्यादा पानी पीना ख़त्म करेगा कोरोना संक्रमण का खतरा! दावे में कितनी सच्चाई

वैश्विक महामारी कोरोना का सामना पूरी दुनिया कर रही हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं। दुनियाभर में लाखों लोग कोरोना के कहर का शिकार हुए हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमण से 60 हजार से अधिक मौत हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार रिसर्च की जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भी इससे जुड़ी जानकारी दी जाती रही हैं। लेकिन इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं जिसमे से एक हैं कि हर 15 मिनट पर पानी पीते रहने से कोरोना वायरस का खतरा काफी कम हो जाता है। लेकिन इस दावे में कितनी सच्चाई हैं आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस दावे पर बीबीसी से बातचीत में लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में एपिडेमोलॉजिस्ट कल्पना सबापैथी ने बताया है इस बात को कुछ ज्यादा ही सामान्य तरीके से पेश कर दिया गया है। कल्पना का कहना है कि कोरोना संक्रमण किसी एक कण से नहीं बल्कि हजारों पार्टिकल्स के संपर्क में आने से होता है।

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,coronavirus infection,regularly drinking water ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च. कोरोनावायरस, लगातार पानी पीना

सोशल मीडिया पर हो रहे दावे पर कल्पना का कहना है कि इस थ्योरी में दिक्कत यह है कि वायरस को केवल पेट तक पहुंचा कर मारे जाने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात ये है कि ये ग्रासनली के जरिए पहले ही शरीर में प्रवेश कर चुका होगा। मान लीजिए एक पल के लिए वायरस नाक के जरिए प्रवेश नहीं कर पाता है तो आंखों के जरिए कर लेगा।

उन्होंने कहा, संक्रमित जगह या सतहों को छूकर अगर आप अपनी आंखें, नाक, मुंह आदि छुएंगे तो आप वायरस की चपेट में आ ही जाएंगे। इसलिए यह बचाव का तरीका नहीं हो सकता है।

कोरोना वायरस के अब तक कई लक्षण सामने आ चुके हैं। इन लक्षणों में डायरिया भी शामिल है। कुछ रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि कोरोना संक्रमित मरीज के मल से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है। हालांकि अब तक किसी भी रिपोर्ट या स्टडी में ये जानकारी सामने नहीं आई है कि हर 15 मिनट पर पानी पीने से कोरोना का खतरा कम हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# पोटेशियम की कमी बनती हैं लगातार सिरदर्द का कारण, इन आहार की लें मदद

# क्या आपको भी झेलनी पड़ रही शरीर में दर्द की परेशानी, आजमाए ये नुस्खें

# साढ़े चार महीने बाद युवक को दोबारा हुआ कोरोना संक्रमण, खत्म हो गई इम्यूनिटी

# सांस संबंधी समस्या बन रही संक्रमण से ठीक होने के बाद भी परेशानी

# कोरोना की इस रिसर्च के नतीजे डराने वाले, आपके ये अंग हो रहें बर्बाद

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com