आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर रहें हैं ये आहार, रहें सावधान

By: Ankur Wed, 02 Sept 2020 4:25:48

आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर रहें हैं ये आहार, रहें सावधान

इस कोरोनाकाल में सभी अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं ताकि संक्रमण से लड़ने में मदद मिल सकें। इसके लिए लोग अपने आहार में कई ऐसी चीजों को शामिल कर रहे हैं जो इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने का काम करें। लेकिन देखा जा रहा हैं कि लोग अनजाने में ऐसे आहार भी ग्रहण कर रहे हैं जो इम्युनिटी को घटाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर रहा हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

सोडा और एनर्जी ड्रिंक्स

ज्यादा सोडा और एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने से इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है। सोडा और एनर्जी ड्रिंक का सेवन करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए इन चीजों से बचना चाहिए।

Health tips,health tips in hindi,strong immune system,unhealthy food,coronavirus ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, मजबूत इम्यून सिस्टम, अस्वस्थ आहार

ज्यादा मीठा खाना

ज्यादा मीठी चीजों का सेवन करने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। मीठी चीजों के अधिक सेवन से मधुमेह का खतरा भी बढ़ जाता है। यदि अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करना चाहते हैं तो मीठी चीजों का सीमित मात्रा में सेवन करें। कैंडी, बेक की हुई मिठाई और अन्य मीठे पेय पदार्थ इ्म्यून सिस्टम की कार्यप्रणाली में बाधा उत्पन्न करते हैं। इसकी वजह से सर्दी-जुकाम, फ्लू और अन्य वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। एक अध्ययन से पता चलता है कि मीठा खाने के करीब पांच घंटे बाद सफेद रक्त कोशिकाओं के कार्य पर दबाव पड़ता है और वह हानिकारक बैक्टीरिया को तेजी से नष्ट नहीं कर पाती हैं।

अत्यधिक शराब का सेवन

शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। जो लोग ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करते हैं, उन्हें बीमारियों का खतरा अधिक रहता है।

Health tips,health tips in hindi,strong immune system,unhealthy food,coronavirus ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, मजबूत इम्यून सिस्टम, अस्वस्थ आहार

कैफीन की अधिकता

अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन करने से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। अधिक मात्रा में कैफीन के सेवन से सूजन की समस्या भी हो जाती है। यदि अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाना चाहते हैं, तो कैफीन का सेवन कम करें। यह भी ध्यान रखें कि सोने से 6 घंटे पहले कैफीन का सेवन नहीं करना है।

नमक का अधिक सेवन

नमक का अधिक सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है। नमक का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर में बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।

ये भी पढ़े :

# इस घटना ने कर दिया दुनियाभर के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को हैरान, बिना किसी इलाज के ठीक हुआ HIV का मरीज

# दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन ट्रायल में 120 देशों के नागरिक हुए शामिल, 31 हजार लोगों

# कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी खुशखबरी, जानें कब तक होगा संक्रमण नियंत्रित

# इस सस्ते किट से हो सकेगी कोरोना की जांच, महज 15 मिनट में आएंगे परिणाम, जानें कैसे करेगी काम

# ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत हो सकती हैं जानलेवा, इन लक्षणों को जानकर समय रहते करें इलाज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com