अगर आप अखबार पर रखकर खातें है खाना तो जाए सावधान, पढ़े
By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 Aug 2017 3:46:28
अगर आप खाने-पीने की चीजों को अखबार में लपेट कर रखते हैं या अखबार पर रखकर खाना खाते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि आपकी ये आदत कैंसर का कारण बन सकती है। फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्डस ऑथारिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने अखबार में खाना पैक से साफ मना किया है। अखबार छापने के दौरान प्रयोग की जाने वाली इंक में कई ऐसे खतरनाक केमिकल होते हैं जो आप को अंदर से धीरे-धीरे बीमार करते हैं। ये कैमिकल्स इतने खतरनाक हैं कि इससे आपको कैंसर भी हो सकता है।
इसके साथ ही प्रकाशन स्याही में हानिकारक रंग, पिगमेंट व परिरक्षक आदि हो सकते हैं। बुजुर्गों, किशोरों, बच्चों व किसी रोग से पीड़ित लोगों को अखबारों में खाना देना खतरनाक हो सकता है। एफएसएसएआइ ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों से कहा है कि वे इस बारे में लोगों को जागरूक करें।