वजन कम करने के लिए खाना छोड़ने की गलती ना करें, आहार में शामिल करें ये 7 चीजें

By: Ankur Wed, 02 Sept 2020 4:43:05

वजन कम करने के लिए खाना छोड़ने की गलती ना करें, आहार में शामिल करें ये 7 चीजें

वजन कम करने के लिए खाना छोड़ने बढ़ता वजन आज के समय में आबादी के एक बड़े हिस्से की समस्या हैं। सभी इस वजन को कम करना चाहते हैं और इसके लिए वे भोजन करना तक छोड़ देते हैं। लेकिन आपको यह समझना जरूरी हैं कि शरीर में ऊर्जा बनी रहने के लिए भोजन बहुत जरूरी हैं। अन्यथा यह शरीर में कमजोरी आना और बीमारियों के पनपने का कारण बन सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार लेकर आए हैं जिन्हें अपने भोजन में शामिल कर वजन पर नियंत्रण रखा जा सकता हैं और शरीर में कमजोरी भी नहीं आती हैं। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में।

क्विनोआ

इसे आप डिनर में सब्जी या सलाद के साथ मिक्स कर खा सकते हैं। क्विनोआ में विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, आयरन आदि पोषक तत्ल उचित मात्रा में होने से शरीर का बीमारियों बचाव रहता है। साथ ही हेल्दी तरीके से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।की गलती ना करें, आहार में शामिल करें ये 7 चीजें

Health tips,health tips in hindi,superfood,food for weight loss,healthy food,weight loss ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सुपरफूड, स्वस्थ आहार, वजन पर नियंत्रण

सलाद

सलाद में सभी जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स होेते है। इसे खाने से शरीर में जमा एक्सट्रा चर्बी को कम होने में मदद मिलती है। ये खाने में जल्दी पच जाने से शरीर को भारी नहीं लगता है। आप अपनी मनपसंद सब्जियों के अलावा, ताजे फल, सोयाबीन, अंकुरित अनाज, भीगे या उबले चने, पनीर, टोफू आदि से तैयार कर सेवन कर सकती हैं। इशमें फाइबर अधिक मात्रा में होने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। ऐसे में वेट बढ़ने की परेशानी से छुटकारा मिलता है।

सूप

रात के समय में 1 कटोरी सूप पीना सेहत के साथ वजन को कंट्रोल में रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप अपनी मनपसंद सब्जियों से तैयार कर सकते हैं। ऐसे में यह टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होगा। इसे बनाने के लिए अपनी फेवरेट सब्जियों और थोड़े पानी को कुकर डालकर 2-3 सीटी बजाए। फिर इसे मिक्सर में डालकर ब्लेंड करें। साथ ही नींबू के रस की कुछ बूंदे,, नमक और काली मिर्च मिक्स करें। आपका सूप बनकर तैयार है। इसे पीने से पेट भी लंबे समय तक भरा रहेगा। यह शरीर को हाइड्रेट के साथ पचाने में भी आसान होता है।

इडली

आप रागी, ओट्स से तैयार इडली का भी सेवन कर सकते हैँ। अगर आप चावल की इडली खाना चाहते हैं तो इसके लिए ब्राउन राइस का इस्ते माल करना बेस्ट रहेगा। साथ ही इसमें अपने मनपसंद सूखे मेवे डालकर इसकी पौष्टिकता बढ़ा सकती है। अगर आप इसे सांभऱ के साथ खाना चाहती है तो इसके लिए उसमें सब्जियां ज्यादा और तेल व मसालों का इस्ते माल कम करें।

Health tips,health tips in hindi,superfood,food for weight loss,healthy food,weight loss ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, सुपरफूड, स्वस्थ आहार, वजन पर नियंत्रण

पनीर

प्रोटीन का उचित स्त्रोत होने से पनीर का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। रात को इसे खाने से सेहत के साथ वेट लूज होने में ममदद मिलती है। मगर आपको इसे कच्चा या कम मसालों से भुर्जी तैयार कर खाना होगा। इसके विपरित शाही या कढ़ाही पनीर खाने से वजन कट्रोल में रहने की जगह बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रिल्ड चिकन या फिश

वजन को कंट्रोल में रखने के लिए ग्रिल्ड चिकन या फिश भी फायदेमंद होते हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक मात्रा में होेने से शरीर में इसकी क मी नहीं होती है। साथ ही पचने में देर लगाता है। ऐसे में ओवर इटिंग की परेशानी से राहत मिलती है। इसलिए रात को डिनर में ग्रिल्ड चिकन या फिश का सेवन करना बेहतर ऑप्शन है।

दाल

कम मसालेल और तेल से तैयार दाल का सेवन करने से सेहत के साथ वजन कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। इसके लिए मूंग दाल का सेवन करना काफी फायेदमंद होता है। इसमें वसा की मात्रा कम औ र विटामिन, प्रोटीन, फाइबर आदि तत्व अधिक होने से रोजाना डिनर में 1 कटोरी दाल खाने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़े :

# आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर रहें हैं ये आहार, रहें सावधान

# इस घटना ने कर दिया दुनियाभर के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को हैरान, बिना किसी इलाज के ठीक हुआ HIV का मरीज

# दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन ट्रायल में 120 देशों के नागरिक हुए शामिल, 31 हजार लोगों

# कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी खुशखबरी, जानें कब तक होगा संक्रमण नियंत्रित

# इस सस्ते किट से हो सकेगी कोरोना की जांच, महज 15 मिनट में आएंगे परिणाम, जानें कैसे करेगी काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com