आपके पिता बनने का सपना तोड़ सकता हैं ज्यादा बीयर का सेवन
By: Ankur Fri, 17 July 2020 4:17:58
गर्मियों का मौसम हैं और कई लोग इस मौसम में खुद को ठंडक पहुंचाने के लिए बीयर पीना पसंद करते हैं। जी हाँ, कई लोग रोजाना ठंडी-ठंडी बीयर पीकर मजा लेना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीयर पीने का यह मजा पुरुषों के लिए सजा भी बन सकता हैं। जी हाँ, हाल ही में हुए एक शोध में ये दावा किया गया है कि अधिक मात्रा में बीयर का सेवन करने से पुरुषों के सेक्स हार्मोन पर असर पड़ता है। इस शोध के अनुसार बीयर का अधिक सेवन पुरुषों के पिता बनने की क्षमता को 50 प्रतिशत तक कम कर देता है। आज के समय में काफी युवा बीयर पीने का शौक रखते हैं। ये शौक युवाओं के लिए बाद में समस्याएं पैदा कर सकता है। अगर आप भी बहुत अधिक बीयर का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएं और बीयर का सेवन कम करने का प्रयास करें।
शोधकर्ताओं ने बताया कि बीयर का अधिक सेवन करने से एक रसायन का उत्पादन होता है जो टेस्टोस्टेरोन को महिला सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन में बदल देता है। अगर आप भी अधिक मात्रा में बियर का सेवन करते हैं तो इसका सेवन करना कम कर दें।
इस शोध के अनुसार ज्यादा बीयर पीने से पुरुषों के पेट का आकार बड़ा होता जा रहा है, जिस वजह से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमी आ रही है। एक अन्य शोध में ये दावा किया जा चुका है कि पेट की चर्बी बढ़ने से पुरुषों में पिता बनने की क्षमता 10 प्रतिशत तक कम हो जाती है। जिनके पेट का आकार मटके जैसा है उन्हें भी पिता बनने में दिक्कतें हो सकती हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार पेट की चर्बी शरीर के अन्य हिस्सों की चर्बी की तुलना में अधिक खतरनाक है। शोधकर्ताओं ने बताया कि 40 इंच की कमर वाले पुरुषों में 32 इंच की कमर वाले पुरुषों की तुलना में पिता बनने की संभावना 33 फीसदी तक कम होती है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि पुरुषों में मोटापे की वजह से भी शुक्राणु बनाने की क्षमता प्रभावित हो रही है। इस शोध में ये दावा किया गया है कि अधिक मोटापे से प्रजनन की क्षमता में कमी आ रही है।
ये भी पढ़े :
# बिना ऑपरेशन के ये घरेलू उपाय दूर करेंगे किडनी में स्टोन की समस्या
# ब्लड प्रेशर मरीजों की तबीयत दुरुस्त रखेंगे ये 4 सीजनल फ्रूट्स
# मॉनसून के दिनों में ऐसा रखें अपना आहार, रहेंगे स्वस्थ
# स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए कोरोना के ये 11 लक्षण, जानें और करें पहचान