दांतों के इनेमल को ख़तम करता है इमली का अधिक सेवन

By: Megha Thu, 29 June 2017 1:18:48

दांतों के इनेमल को ख़तम करता है इमली का अधिक सेवन

इमली का नाम सुनते ही बच्चो और महिलायों के मुहं मे पानी आ जाता है. इसे खाने को मन हर किसी का करता है. खास तौर पर महिलाये का पसंदीदा चीज़ है जिसे वह खाना बहुत पसंद करती है. हमारे बड़े बूढ़े हमे इमली का ज्यादा सेवन न करने की सलहा देते है. क्यों की उनका मानना है की इसकी वजह से शरीर का अम्लीय खत्म हो जाता है. इमली का ज्यादा सेवन करना शरीर के लिए नुकसानदायक है. तो आइये जानते है इमली को खाने से होने वाले नुकसान के बारे मे.........

disadvantages of eating tamarind,tamarind disadvantages

1.अधिक मात्रा मे सेवन करने से यह अपने अम्लीय प्रभाव के कारण दांत खट्टे कर उन मे से इनेमल को बाहर कर देती है.

2. इमली के लगातार सेवन से चर्म रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है.

3. ज्यादा मात्रा मे सेवन करने से यह ब्लड शुगर को एकदम से नीचे ला देती है. और इसकी वजह से हाइपोग्लेसिमिया का खतरा हो जाता है.

4. इसके ज्यादा सेवन से पित की थेली मे पथरी होने संभवना बढ़ जाती है.

5. इसके सेवन से खासी की समस्या भी जाती है और दमे की रोगियों को तो इससे कोसो दूर रहना चाहिये.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com