ब्लडप्रेशर कम होने की स्थि‍ति में डार्क चॉकलेट का सेवन रहता है फायदेमंद, इसके और भी है फायदे

By: Megha Mon, 06 Aug 2018 6:52:51

ब्लडप्रेशर कम होने की स्थि‍ति में डार्क चॉकलेट का सेवन रहता है फायदेमंद, इसके और भी है फायदे

चॉकलेट बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को पसंद होती है। जन्मदिन हो या कोई विशेष अवसर पर भेंट के तौर ज्यादातर ही चॉकलेट दी जाती है। साथ ही रोते हुए छोटे बच्चो को भी चॉकलेट के माध्यम से ही मनाया जाता है। बाज़ार में चॉकलेट अलग अलग व आकर्षक फ्लेवर्स में उपलब्ध है, जिनसे चाहकर भी मुहं फैरा जा सकता है। बाज़ार में उपलब्ध इन चॉकलेटस में से सबसे बेहतर डार्क चॉकलेट है जिससे सेहत को बहुत से लाभ होते है। आज हम आपको बतायेंगे डार्क चॉकलेट के फायदों के बार में, तो आइये जानते है इस बारे में.....

* जिन लोगों को लो- ब्लडप्रेशर की समस्या है, उनके लिए चॉकलेट बेहद लाभदायक है। ब्लडप्रेशर कम होने की स्थि‍ति में चॉकलेट तुरंत राहत देती है।

* शरीर में मौजूद एलडीएल कोलेस्ट्रॉल यानि बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में चॉकलेट बहुत फायदेमंद है। यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम कर मोटापे व इसकी वजह से होने वाली अन्य बीमारियों को भी नियंत्रित करने में सहायक है।

* एक शोध के मुताबिक रोजाना दो कप हॉट चॉकलेट ड्रिंक पीने से दिमाग स्वस्थ रहता है, और याददाश्त कमजोर नहीं होती। चॉकलेट से दिमाग में रक्त संचार बेहतर होता है।

dark chocolate benefits,health benefits,Health,health care tips ,डार्क चॉकलेट,डार्क चॉकलेट खाने के फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* चॉकलेट या चॉकलेट ड्रिंक का सेवन ह्दय-रोग की संभावना को एक तिहाई कर देता है, और ह्दय को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

* एथिरोस्क्लेरोसिस एक प्रकार कर बीमारी है, जिसमें धमनियां अवरूद्ध हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में चॉकलेट बेहद लाभदायक है।

* इसमें शुगर की मात्रा बेहद कम या नहीं के बराबर होती है, और यह चॉकलेट आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है ।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com