रिसर्च / चॉकलेट से बढ़ती है आपकी इम्युनिटी, कोरोना वायरस के असर को करती है कम

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 July 2020 6:35:00

रिसर्च  / चॉकलेट से बढ़ती है आपकी इम्युनिटी, कोरोना वायरस के असर को करती है कम

जापानी शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में दावा किया है कि अगर कोरोना से बचना है तो चॉकलेट खाएं। साइंस ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर जर्नल में प्रकाशित रिसर्च कहती है, यह प्राकृतिक तौर पर शरीर की इम्युनिटी बढ़ाती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, शरीर में कोको पहुंचने पर एंटी माइक्रोबियल एक्टिविटी बढ़ती है जो इंफ्लुएंजा वायरस के असर को कम करती है। इसे सीमित मात्रा में खाना फायदेमंद है क्योंकि यह खुश रखने के साथ शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाती है। शोध में सामने आया कि जो लोग चॉकलेट खाते है उनके वैक्सीनेशन के बाद इम्यून रिस्पॉन्स और तेज होता है।

virus infection,japanese researchers,influenza virus infection,health benefits,facts,and research,international chocolate day,coronavirus,health news ,चॉकलेट बढ़ाती है आपकी इम्युनिटी, कोरोना वायरस के असर को करती है कम

तनाव को करती है कम

एक अध्ययन के अनुसार दो सप्ताह तक रोजाना डार्क चॉकलेट खाने से तनाव कम होता है। चॉकलेट खाने से तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन नियंत्रित होते हैं। इसे ऑक्सीडेटिव तनाव घटाने के लिए बहुत शक्तिशाली माना गया है। इसकी वजह से सूजन, चिंता और इंसुलिन प्रतिरोध जैसी दिक्कतें उत्पन्न होती जाती हैं।

साल 2010 में हुए एक शोध से पता चला है कि यह ब्लड-प्रेशर को कम करती है। यूरोपीय सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी के शोध में पाया गया है कि चॉकलेट खाते हैं तो दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।

virus infection,japanese researchers,influenza virus infection,health benefits,facts,and research,international chocolate day,coronavirus,health news ,चॉकलेट बढ़ाती है आपकी इम्युनिटी, कोरोना वायरस के असर को करती है कम

ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं द्वारा 2015 में किए गए अध्ययन के अनुसार यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो विश्वविद्यालय के शोध में पाया गया है कि जो वयस्क नियमित रूप से चॉकलेट खाते हैं, उनका बॉडी मास इंडेक्स चॉकलेट न खाने वालों की तुलना में कम रहता है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, चॉकलेट में मौजूद कोको फ्लैवनॉल बढ़ती उम्र के असर को जल्दी नहीं दिखने देता। वहीं, एक अमेरिकी अध्ययन के अनुसार रोजाना हॉट चॉकलेट के दो कप पीने से वृद्ध लोगों का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनकी सोचने की क्षमता भी तेज होती है।

ये भी पढ़े :

# क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं मेथेनॉल युक्त हैंड सैनिटाइजर? जान लें इसके खतरे

# आखिर क्यों कोरोना के ये लक्षण बन रहे परेशानी का कारण?

# डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाएंगे ये आहार, करें इन्हें शामिल

# आपके लीवर और किडनी दोनों का ख्याल रखता है ये फल, कैंसर के जोखिम को भी करता है कम

# बेहद सतर्क होकर खरीदें सैनिटाइजर, सस्ते के चक्कर में आप हाथों में लगा रहे है जहर

# ये 4 आहार बनाएंगे आपके दांतों और मसूड़ों को मजबूत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com