क्या मोटे लोगों के लिए कारगर नहीं हैं कोरोना वैक्सीन! जानें हेल्थ एक्सपर्टस की राय

By: Ankur Wed, 12 Aug 2020 4:38:23

क्या मोटे लोगों के लिए कारगर नहीं हैं कोरोना वैक्सीन! जानें हेल्थ एक्सपर्टस की राय

लगातार बढ़ता कोरोना का संक्रमण स्थिति को और बिगाड़ता जा रहा हैं। ऐसे में दुनियाभर में वैक्सीन तैयार की जा रही हैं और रूस द्वारा दावा किया गया हैं कि वैक्सीन बना ली गई हैं। लेकिन वैक्सीन आने के बाद भी मोटे लोगों के लिए खतरा बना हुआ हैं। जी हाँ, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई हैं जिसके अनुसार आशंका जताई गई हैं कि अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन आ भी गई तो वह मोटे लोगों पर असर नहीं करेगी। इसका कारण मोटे लोगों की कम इम्युनिटी को बताया जा रहा हैं।

आपको बता दें कि बर्मिंघम में अलाबामा यूनिवर्सिटी के बायोकेमिस्ट्री प्रोफेसर डॉक्टर चाड पेटिट ने डेली मेल अखबार को इसकी जानकारी दी और बताया, 'ऐसा नहीं है कि कोरोना वैक्सीन मोटे लोगों पर काम नहीं करेगी लेकिन कहीं न कहीं सवाल ये है कि ये मोटे लोगों पर कितनी प्रभावी साबित होगी। कम शब्दों में कहें तो यह वैक्सीन मोटे लोगों पर काम तो करेगी लेकिन यह उतनी असरदार नहीं होगी।'

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,corona vaccine,vaccine and excess fat people ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च, कोरोनावायरस, कोरोना वैक्सीन, मोटे लोग और कोरोना

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ज्यादा वजन वाले लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। वहीं पिछली कुछ स्टडीज में यह पाया गया था कि इन्फ्लूएंजा और हेपेटाइटिस बी वैक्सीन का असर मोटे लोगों पर कम होता है और इसी वजह से वह जल्दी बीमार भी पड़ जाते हैं। मोटे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं इस समस्याओं के कारण कभी-कभी तो उनके कई अंग काम करना बंद कर देते हैं।

वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर डॉक्टर विलियम शेफनर के अनुसार ,' मोटे लोगों के लिए वैक्सीन के इंजेक्शन का आकार बहुत मायने रखता है। वैक्सीन में आमतौर पर 1 इंच सुई का इस्तेमाल होता है जो कि जरूरत से ज्यादा वजन वाले लोगों के लिए प्रभावी नहीं होता है क्योंकि मोटे लोगों पर लंबी सुई ज्यादा काम करती है इसलिए डॉक्टरों को सुई की लंबाई को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।'

ये भी पढ़े :

# बिना पकाए कभी ना करें इन सब्जियों का सेवन, सेहत से जुड़ा हैं मामला

# मिनटों में पेट का दर्द दूर करेगी घर पर बनी यह दवाई, जानें बनाने का तरीका

# क्या स्लिप डिस्क का दर्द आपको भी कर रहा परेशान, ये 4 योगासन दिलाएंगे आराम

# क्या सच में दाद-खाज-खुजली की इस दवा से होगा कोरोना का इलाज?

# दांतों की हर समस्या का निवारण करेंगे ये घरेलू नुस्खें, देंगे मिनटों में राहत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com