दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन ट्रायल में 120 देशों के नागरिक हुए शामिल, 31 हजार लोगों

By: Ankur Tue, 01 Sept 2020 8:57:21

दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन ट्रायल में 120 देशों के नागरिक हुए शामिल, 31 हजार लोगों

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। अब इसका संक्रमण शहरों से गावों में भी बढ़ने लगा हैं। इसकी रोकथाम के लिए सभी वैक्सीन का इन्तजार कर रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई त्रिला चल रहे हैं। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़े कोरोना वैक्सीन ट्रायल हुआ हैं जिसमें 31 हजार लोगों को टिका लगाया गया हैं। इन लोगों में 120 देशों के नागरिक शामिल हुए हैं। खलीज टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इतने लोगों को वैक्सीन लगाने में कुल छह हफ्ते का समय लगा है। आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का भी ट्रायल बड़े पैमाने पर चल रहा है। ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में करीब 20 हजार लोगों पर और अमेरिका में 30 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में बड़े पैमाने पर जिस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, उसे चीन की सिनोफार्म कंपनी ने तैयार किया है। यूएई की सरकार और G42 हेल्थकेयर साथ मिलकर इस ट्रायल को पूरा करने का काम कर रहे हैं।

Health tips,health tips in hindi,health research,corona research,coronavirus,corona vaccine ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, कोरोना रिसर्च, कोरोनावायरस, कोरोना वैक्सीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है और अब वैक्सीन के प्रभावों को देखने के लिए डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। अबू धाबी के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ट्रायल में काफी संख्या में लोग शामिल हो चुके हैं, इसलिए 30 अगस्त को ही स्वयंसेवकों के लिए नया रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है।

सिनोफार्म कंपनी के मुताबिक, वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में किसी भी तरह का साइड-इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। ग्लोबल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के चेयरमैन लिउ जिंगझेन ने बताया था कि उन्होंने खुद इस वैक्सीन के दो डोज लिए हैं और अब तक उन्हें इसका कोई भी साइड-इफेक्ट महसूस नहीं हुआ है। इस वैक्सीन के दिसंबर तक बाजार में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वैक्सीन की दो खुराक की कीमत 1000 युआन यानी करीब 10,700 रुपये होगी। हालांकि चीन में इसे लेकर बहुत से लोगों ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह वैक्सीन बहुत महंगी साबित होगी, लोग इसे शायद ही खरीद पाएं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी खुशखबरी, जानें कब तक होगा संक्रमण नियंत्रित

# इस सस्ते किट से हो सकेगी कोरोना की जांच, महज 15 मिनट में आएंगे परिणाम, जानें कैसे करेगी काम

# ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत हो सकती हैं जानलेवा, इन लक्षणों को जानकर समय रहते करें इलाज

# महिलाओं के लिए बहुत जरूरी हैं 30 की उम्र के बाद कैल्शियम, ये आहार करेंगे भरपाई

# वर्कआउट के बाद बीयर पीना पहुंचा सकता हैं आपको फायदा, जानें क्या कहती हैं शोध

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com