घर में कोरोना का आगमन करती हैं ये लापरवाही, रहें सावधान

By: Ankur Mundra Thu, 30 July 2020 8:28:23

घर में कोरोना का आगमन करती हैं ये लापरवाही, रहें सावधान

जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हैं लोगों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। अपनी जीवनी के लिए काम करना तो जरूरी हैं ही लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं सही जानकारी की जिनका ध्यान नहीं रखने से आप घर में कोरोना का आगमन कर सकते है। कुछ समय पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी कर एन-95 मास्क को सुरक्षित नहीं माना गया था। ऐसे समय में की गई लापरवाही दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल सकती हैं।

हमेशा मास्क का करें इस्तेमाल

मास्क वैसे कोरोना वायरस से बचने की गारंटी तो नहीं है, लेकिन इससे पहनने से खतरा काफी हद तक कम जरूर हो सकता है। दुनियाभर के वैज्ञानिक ऐसा करने की सलाह दे रहे हैं। वैसे तो बेहतर है कि आप घर से ना निकलें, लेकिन अगर बहुत जरूरी है तो बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,corona safety,corona carelessness ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, कोरोना सेफ्टी, कोरोना में लापरवाही

कौन सा मास्क है ज्यादा कारगर?

डॉक्टरों की मानें तो बाजार से मास्क खरीदने से बेहतर है कि घर पर बने सूती मास्क को ही प्राथमिकता दी जाए। अपोलो अस्पताल के डॉ। यश बताते हैं कि संक्रमण से बचाव के लिए घर पर बनाए मास्क सबसे ज्यादा कारगर हैं। ऐसे मास्क बनाने के लिए आप किसी भी उपयोग किए हुए सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

थूक के जरिए भी घर आ सकता है कोरोना

किसी-किसी की आदत होती है कि वह चलते-चलते सड़क पर या सार्वजनिक जगहों पर थूक देता है जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। यह एक सामाजिक बुराई तो है ही, साथ ही यह दूसरों की सेहत के लिए भी खतरनाक है। मान लीजिए कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति सड़क पर थूक देता है तो राह चलते लोगों के जूते-चप्पलों के जरिए यह वायरस दूसरे लोगों के घरों तक भी पहुंच सकता है। यह सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि टीबी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां भी घर में ला सकता है।

ये भी पढ़े :

# हैंडसैनिटाइजर का अधिक उपयोग आपके लिए बनेगा घातक, जानें कैसे

# कोरोना से ठीक हुए मरीजों को लेकर रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 80% का दिल हुआ बीमार

# आयुर्वेद के इन उपायों की मदद से कम करें अपना पेट, जानें और आजमाए

# बार-बार पाद आने की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये देसी नुस्खें

# ब्लड कैंसर से होती हैं हर साल 75 लाख लोगों की मौत, शुरुआती लक्षण जान रहें सतर्क

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com